
सिमगा। बलौदाबाजार जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सोनवानी ने लगातार शिकायत मिलने पर सिमगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. पीएल चंदन को पद से हटाते हुए परिवार कल्याण विभाग में कार्य करने का आदेश जारी किया है । वहीं सुहेला में पदस्थ डॉ. पारस नाथ पटेल को सिमगा का बीएमओ बनाया गया है।
कोविड सेंटर प्रभारी डॉ. मनोहर लाल ध्रुव को सिमगा स्वास्थ्य केंद्र से हटाकर सुहेला स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है।
यहां यह बताना आवश्यक है कि डॉ. मनोहर लाल ध्रुव को कोरोना पॉजिटिव मरीज से होम आइसोलेशन में रखने के नाम पर 5 हजार रुपये बैंक एकाउंट में डालने की धमकी देने की शिकायत कलेक्टर बलौदाबाजार से किये जाने के बाद सिमगा एसडीएम डीआर रात्रे द्वारा जांच करने के बाद डॉ. ध्रुव को सिमगा से हटाकर सुहेला भेजा गया है ।
सिमगा ब्लाक शिवसेना द्वारा भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों से 8 से 10 हजार रूपये लेने की शिकायत की गई थी। डॉ. पीएल चंदन पर पूर्व में विधायक शिवरतन शर्मा ने जीवनदीप समिति की बैठक में लाखों रुपये का भ्रष्टाचार किये जाने का मामला पकड़ा था। विधायक प्रतिनिधि सिमगा धीरज जैन की शिकायत पर जांच कार्रवाई की गई लेकिन बाद में परिणाम कुछ नहीं निकला। डॉ चंदन को पुन: सिमगा का बीएमओ बना दिया गया।
Published on:
04 Nov 2020 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allछत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
