
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रोफेसर समेत इन पदों पर होगी बम्पर भर्ती, आवेदन करने की अंतिम तिथि हुई जारी
Pt. Ravi Shankar Shukla University Recruitment: रायपुर। बेरोजगार युवाओं को जॉब करने का बड़ा मौका मिलने जा रहा हैं। इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में 49 नियमित पदों पर बम्पर भर्ती होने वाली हैं। जिनमें प्रोफेसर के 8, एसोसिएट प्रोफेसर के 22 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 19 पद शामिल है। आप इसके लिए 11 अक्टूबर तक (Job Alert) आवेदन कर सकते हैं।
वहीं रविवि में भूगोल, समाज शास्त्र, इतिहास, प्रचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति और पुरातत्व, ऑप्टोइलेक्ट्रॉनिक्स एंड लेजर टेक्नोलॉजी, बायोसाइंस, एमबीए. बायो टेक्नालॉजी, मैथ्स, फार्मेसी एंथ्रोपोलॉजी, लॉ, सेंटर फॉर बेसिक साइंस, हिन्दी, साइंस, लाइब्रेरी इंफॉरमेशन, कम्प्यूटर साइंस, साहित्य और भाषा, अर्थशास्त्र, फिजिक्स एंड एस्ट्रोफिजिक्स, फिलॉसिफी एंड योगा, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड फोटोनिक्स, रीजनल स्टडीज, जिओलॉजी, और स्टेटिस्टिक्स विषय के लिए भर्ती होनी हैं। इसके लिए आप विवि की वेवसाइट prsu.ac.in का अवलोकन कर्त सकते हैं इससे संबंधित दिशा-निर्देश यहां जारी किए गए हैं।
बता दें कि रविवि में 2015 के बाद शैक्षणिक पदों पर भर्ती के आवेदन मंगाए गए हैं। हालांकि, पिछली भर्ती रद्द हो गई थी। वहीं रविधि में 223 स्वीकृत शैक्षणिक पद हैं। इनमें से 104 भरे हैं, जबकि 119 खाली हैं। वहीं दूसरी ओर रविवि में प्रोफेसरों के रिटायरमेंट (Pt. Ravi Shankar Shukla University Recruitment) के बाद लगातार पद खाली होते जा रहे हैं।
pt ravishankar shukla university recruitment for assistant professor in chhattisgarh
prsu recruitment 2023
chhattisgarh university recruitment
www.prsu.ac.in result
www.prsu.ac.in 2023
www.prsu.ac.in result 2023
prsu notice board, pt ravishankar shukla university recruitment
Published on:
13 Sept 2023 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
