2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Registry Offices Open Holidays: बड़ी राहत! अब छुट्टी के दिनों में भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री कार्यालय, अपॉइंटमेंट के समय में हुई बढ़ोतरी

Registry Offices Open Holidays: छत्तीसगढ़ में इस महीने छुट्टी के दिन भी रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे। इस संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिया गया है...

3 min read
Google source verification
सोमनी में रजिस्ट्री के झांसे में लेकर करोड़ों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार (photo-patrika)

सोमनी में रजिस्ट्री के झांसे में लेकर करोड़ों की ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार (photo-patrika)

Registry Offices Open Holidays: मंगलवार को छुट्टी के दिन भी रायपुर ऑफिस में रात 9 बजे तक रजिस्ट्री होती रही। रायपुर जिले में ही एक दिन में कुल 415 रजिस्ट्री हुई। रायपुर में जहां 302 में 6 करोड़ 5 लाख 64 हजार राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं, तिल्दा नेवरा में 24 रजिस्ट्री से 10 लाख 91 हजार राजस्व मिला। सरकारी खजाने में कुल 6 करोड़ 16 लाख 56 हजार राजस्व जमा हुआ।

नवा रायपुर में 13 डॉक्यूमेंट रजिस्टर हुए। वित्तीय वर्ष के अंतिम माह होने के कारण इस माह की सभी सरकारी छुट्टी में भी रजिस्ट्री ऑफिस खुले रहेंगे। ताकि राजस्व संग्रहण का टारगेट को पूरा किया जा सकें। छुट्टी के दिन भी रजिस्ट्री ऑफिस में सुबह से ही भीड़ लगी हुई थी जो देर रात तक रही। इस माह के अंतिम तीन दिन भी छुट्टियां हैं, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि उन दिनों में भी काफी रजिस्ट्री होंगी।

मार्च के आखिरी तीन दिन छुट्टी के दिन भी रजिस्ट्री

हाल ही में कार्यालय महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुुद्रांक की ओर से रजिस्ट्री हो लेकर लेटर जारी किया गया है। जिसके अनुसार, आने वाले छुटृटी में भी रजिस्ट्री होगी। 29 मार्च को शनिवार और 10 मार्च को रविवार के साथ ही 31 मार्च को होने वाले ईद-उल-फितर के दिन भी रजिस्ट्री होगी। वित्तीय वर्ष के अंतिम माह होने के कारण राजस्व संग्रहरण के लिए यह फैसला लिया गया है। पिछले साल भी मार्च के अंतिम दिनों में छुटृटी के दिन रजिस्ट्री हुई थी।

यह भी पढ़े: Public Holiday 2025: 31 मार्च को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-दफ्तर, जानें वजह?

गाइडलाइन रेट कब बदलेगा, तय नहीं

फाइनेंशियल ईयर खत्म होने वाली है और गाइडलाइन रेट भी बढ़ाया जाना है, लेकिन यह तय नहीं किया जा सका है कि कितना रेट बढ़ेंगा। जानकारी के अनुसार, अभी तक जिला प्रशासन की ओर से इसपर कोई भी बैठक नहीं ली गई है। कलेक्ट्रोरेट के अधिकारियों ने बताया कि बैठक को लेकर कोई पत्र भी अभी तक जारी नहीं किया गया तो यह भी नहीं कहा जा सकता है कि बैठक कब होगी।

वहीं ,एक्सपर्ट का मानना है कि रेट को लेकर बैठक नहीं हुई है, अभी इसे लेकर सर्वे चल रहे है तो 1 अप्रैल को गाइडलाइन रेट में कोई भी बढ़ोतरी नहीं होगी। बैठक होने के बाद लेटर रजिस्ट्री ऑफिस जाएगा उसके बाद रेट में बढ़ोतरी होगी। माना जा रहा है कि अप्रैल माह या उससे बाद ही रेट में कोई बदलाव होंगं।

2019 से गाइडलाइन रेट यथावत

रजिस्ट्री ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, जमीन की कीमतों में 2019 में में बदलाव किए गए थे। उसके बाद से गाइडलाइन रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। रेट उस समय से यथावत ही है। अब इस साल देखा जाएगा कि गाइडलाइन रेट में किस तरह से बदलाव होते है। अभी भी इसे लेकर सर्वे का काम चल रहा है सर्वे होने के बाद ही इसमें बदलाव होंगे।

हाउसिंग बोर्ड में छूट का लाभ उठा रहे लोग

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की ’सबके लिए आवास योजना’ को घर खरीदने वालों ने हाथों-हाथ लिया है। महज 15 दिन में 66 करोड़ 47 लाख कीमत के 460 मकानों की बिक्री हो चुकी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर इस साल 1 मार्च से वन टाइम सेटलमेंट योजना-2 शुरू की गई। मंडल ने तैयार मकानों पर 10, 20 और 30 प्रतिशत तक की छूट देने का निर्णय लिया था। लाभ उठाते हुए लोगों ने गृह निर्माण मंडल के 66 करोड़ 47 लाख के ’रेडी टू मूव’ मकानों और व्यावसायिक संपत्तियों की खरीद की है।

आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का लक्ष्य ’’सबके लिए आवास’’ उपलब्ध कराना है और इस दिशा में यह योजना सफल रही है।