
सड़क पर सांप की ऐसी हालत देख हड़बड़ाई गई टीचर, सामने से आ रही इस गाड़ी से टकराई
रायपुर/कुसमी. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्कूटी की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि होमगार्ड को चोट आई हैं। दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। आपको जानकर हैरानी होगी कि हादसे की वजह एक मरा हुआ सांप है। बताया जा रहा है कि स्कूल जा रही शिक्षिका और ससुराल जा रहे होमगार्ड के जवान की स्कूटी सुबह आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दोनों ने सड़क पर मरा सांप पड़ा देखकर हड़बड़ा गए और अचानक स्कूटी को मोड़ दी। इस कारण हादसा हुआ।
आम बगीचा के पास हुआ हादसा
ग्राम रतासिली निवासी 55 वर्षीय सुशीला मिंज मिडिल स्कूल करौंधा में प्रधानपाठिका के पद पर पदस्थ हैं। वे गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे अपनी स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। घर से थोड़ी दूर ही आम बगीचा के पास बीच सड़क पर अचानक उन्हें मरा सांप दिखाई दिया। उन्होंने उसे जिंदा समझ स्कूटी दायें साइड मोड़ दी। इसी दौरान सामने से आ रहे स्कूटी सवार ग्राम घुटराडीह निवासी 27 वर्षीय विकास खेस से भिड़ंत हो गई। हादसे में शिक्षिका को गंभीर चोटें आईं, जबकि युवक को भी चोट लगी। ग्रामीणों द्वारा संजीवनी 108 को हादसे की सूचना दी गई। संजीवनी की मदद नहीं मिल पाने के कारण घायलों को महतारी एक्सप्रेस से कुसमी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने शिक्षिका की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया।
ससुराल जा रहा था युवक
दुर्घटना में घायल युवक विकास खेस बिलासपुर क्षेत्र में होमगार्ड का जवान है। वह दो दिन पूर्व ही छुट्टी पर घर आया हुआ था और गुरुवार की सुबह अपनी स्कूटी से कुसमी के दर्रीपारा में अपने ससुराल जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया। दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क पर मरा पड़ा सांप बताया जा रहा है, जिसे देखकर दोनों स्कूटी सवारों ने अपना संतुलन खो दिया।
Published on:
06 Jul 2018 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
