
तो इसलिए सांसद अभिषेक ने 50 करोड़ पर उठा दिया था सवाल, अब तैयार हुआ 466 करोड़ रुपए का क्लेम
राजनांदगांव. सांसद अभिषेक सिंह ने आज यहां यह खुलासा किया कि बीमा कंपनी ने सेटेलाइट इमेज के आधार पर 50 करोड़ रूपए का क्लेम तैयार किया था लेकिन उन्होंने विरोध किया और मामले को टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी के सामने रखा, इसके बाद एसल कटाई प्रयोग के आधार पर बीमा मिला और 466 करोड़ रुपए का क्लेम तैयार हुआ।
सांसद अभिषेक सिंह ने कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को शासकीय योजनाओं का पूरा लाभ मिले, इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। राजनांदगांव के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का पूरा लाभ उठायें, इसके लिए ही व्यापक तौर पर ग्रामसभा का आयोजन किया गया और किसानों को फसल बीमा के लिए तैयार किया गया।
इसका अच्छा परिणाम हुआ और डेढ़ लाख किसानों को फसल बीमा का भुगतान हुआ है और 466 करोड़ रुपए का आबंटन जिले को हुआ है। बैठक में अपर कलक्टर जेके धु्रव एवं ओंकार यदु तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। 0 दस दिनों में पूरी होगी जांच सांसद ने कहा कि कुछ गांवों में किसान भाइयों ने बीमा का लाभ नहीं मिलने की बात कही है।
ऐसा किस परिस्थिति में हुआ, इसके संबंध में इन गांवों में जांचदल भेजा जाएगा, जांच में त्रुटि पाई गई तो इसे निराकरण के लिए बीमा कंपनी के पास भेजा जाएगा। कलक्टर भीम सिंह ने कहा कि दस दिनों के भीतर यह जांच पूरी हो जाएगी। जांच में मुख्य रूप से यह देखा जाएगा कि किसान को सिंचित या असिचिंत श्रेणी में रखने का क्या आधार माना गया। फसल कटाई चिन्हांकित खसरा नंबर पर ही की गई या नहीं। फसल कटाई प्रयोग के पश्चात मिंजाई या तौल की गई या नहीं।
कलक्टर भीम सिंह ने बताया कि फसल बीमा के संबंध में किसानों की जागरूकता बढ़ाने एवं इसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए हर ग्राम पंचायत में ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही हर ग्राम पंचायत में इसकी गाइडलाइन भी रखी जाएगी, इसमें सरल भाषा में बीमा के नियमों की संक्षिप्त जानकारी दी जाएगी ताकि किसान बीमा की प्रक्रिया पूरी समझकर इससे अधिकतम लाभ उठा सकें। इसके साथ ही कलक्ट्रेट में भी फसल बीमा एवं खेती-किसानी से संबंधित अन्य जानकारी देने एक स्थायी सेल का निर्माण भी किया जाएगा ताकि किसान भाइयों को अपनी दुविधा का समाधान करने स्थायी रूप से एक विशेषज्ञ की सहायता मिल जाए।
धान में समर्थन मूल्य किसानों ने बजाई ताली
चर्चा के दौरान सांसद सिंह ने किसानों को बताया कि अभी मैं एक अच्छी खबर जो अभी-अभी आई है से आपको अवगत कराना चाहता हूं। शासन ने धान का समर्थन मूल्य 200 रुपए बढ़ा दिया है। किसानों ने तालियां बजाकर अपनी खुशियों का इजहार किया। उल्लेखनीय है कि आज ही कैबिनेट समिति (आर्थिक मामले) ने आज धान का समर्थन मूल्य 200 रूपए बढ़ाने का निर्णय लिया है।
Published on:
05 Jul 2018 02:23 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनंदगांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
