
Sai Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की अहम बैठक होगी। मंत्रालय में दोपहर 11.30 बजे से होने वाली बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय होने की संभावना है। बैठक में राज्य बजट के दौरान की गई कुछ घोषणाओं को मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा अतिशेष धान की नीलामी को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है।
बता दें कि इससे पहले 30 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें बजट की घोषणा में शामिल मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना को मंजूरी दी गई थी।
सीएम विष्णु देव की अध्यक्षता में आज महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक होगी। यह बैठक सुबह 11.30 बजे होगी। जानकारी के मुताबिक, आज साय की कैबिनेट बैठक में खरीफ फसल की तैयारी, सुशासन तिहार सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना को मंजूरी दी गई थी। दरअसल, साय कैबिनेट में ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण बस सुविधा योजना' को मंजूरी दी गई थी। इस योजना के तहत 18 से 42 सीटों की क्षमता वाले हल्के और मध्यम यात्री मोटर वाहनों को अनुमति मिली थी।
Published on:
14 May 2025 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
