29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरयूपारीण ब्राह्मण सभा ने मनाई तुलसीदास जयंती, हवन,भंडारा कर मनाया जन्मोत्सव

Raipur News : गोस्वामी तुलसीदास की जयंती सरयूपारीण ब्राम्हण सभा द्वारा संजय नगर स्थित भवन मे मनाई गई।

less than 1 minute read
Google source verification
सरयूपारीण ब्राह्मण सभा ने मनाई तुलसीदास जयंती, हवन,भंडारा कर मनाया जन्मोत्सव

सरयूपारीण ब्राह्मण सभा ने मनाई तुलसीदास जयंती, हवन,भंडारा कर मनाया जन्मोत्सव

Raipur news : गोस्वामी तुलसीदास की जयंती सरयूपारीण ब्राम्हण सभा द्वारा संजय नगर स्थित भवन मे मनाई गई। समापन पर मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा, जब संस्कृत भाषा का चलन था, उस दौर में अवधि जो बोल चाल की भाषा में थी। तुलसीदास ने रामायण की रचना कर घर घर तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें : देश में छत्तीसगढ़ की आयुष संस्थाएं गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवा देने में अव्वल, इन अस्पतालों को मिला पुरस्कार

सरयूपारीण ब्राम्हण सभा द्वारा अखंड रामायण पाठ, हवन एवं भंडारा के साथ गोस्वामी तुलसीदास के जन्मोत्सव एवं भारत के चंद्रयान 3 की सफलता के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर शंकराचार्य आश्रम, बोरियाकला के आचार्य ब्रह्मचारी इंदुभवानन्द मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। आयोजन में आचार्य ने विप्रजनों को संबोधित करते हुए धर्म-परायण नीति का पालन करने और एकजुट हो के रहने की प्रेरणा दी। आयोजन में समाज के अध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला, राममुरत शुक्ला, शिवमुरत शुक्ला, बृजेश त्रिपाठी सहित समाज के सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : CG Vyapam : महिला बाल विकास में 440 पदों पर सीधी भर्ती, इस दिन होगी परीक्षा, जानिए पूरी डिटेल्स..