
School Holiday: राजधानी के सरकारी स्कूलों में अब ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान समर कैंप नहीं लगाए जाएंगे। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने अपने ही जारी निर्देश को स्थगित कर दिया। रायपुर के डीईओ ने आदेश के विरोध के बाद यह कदम उठाया।
पहले जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से रायपुर के सभी सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान 1 मई से 15 जून तक समर क्लास लगाने का निर्देश जारी किया था। लेकिन, इस निर्देश का छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने कड़ा विरोध जताते हुए डीईओ से निरस्त करने का अनुरोध किया।
इसके बाद 21 अप्रैल को जिला शिक्षा अधिकारी ने समर क्लास आयोजित करने के निर्देश को स्थगित कर दिया और इस संबंध में आदेश जारी कर दिया।
School Holiday: छत्तीसगढ़ टीचर एसोसिएशन ने शिक्षा विभाग से यह मांग की है कि प्रदेश के शिक्षकों को 1 मई से 15 जून तक किसी भी अन्य कार्य या विभाग के कार्यों में सेवा का दायित्व न दिया जाए, जिससे शिक्षक बेहतर शैक्षणिक कार्य व पारिवारिक सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा कर सकें।
Updated on:
24 Apr 2025 09:27 am
Published on:
24 Apr 2025 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
