18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण : 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं नामांकन दाखिल

CG Election 2023 : प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण : 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं नामांकन दाखिल

विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण : 30 अक्टूबर तक कर सकते हैं नामांकन दाखिल

रायपुर। CG Election 2023 : प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को कुल 372 नामांकन पत्र जमा हुए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 14 नामांकन जमा हुए हैं। इस प्रकार दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब तक 474 उम्मीदवारों ने 740 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

यह भी पढ़े : CG Election 2023 : जोगी कांग्रेस ने प्रत्याशियों की 5वीं सूची की जारी, पूर्व महापौर मधु बाई किन्नर को यहां से मिला टिकट..


जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र में 12, जांजगीर-चांपा, भाटापारा में 10-10, बिल्हा, कुरुद में 9-9, सीतापुर, बिलासपुर, धरसींवा, गुण्डरदेही, दुर्ग ग्रामीण में 8-8, कोरबा, लोरमी, बेलतरा, रायपुर नगर पश्चिम, धमतरी, संजारी बालोद, दुर्ग शहर, वैशाली नगर, अहिवारा, बेमेतरा में 7-7, प्रेमनगर, प्रतापपुर, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, तखतपुर, मुंगेली, जैजैपुर, खल्लारी, रायपुर नगर उत्तर, बिन्द्रानवागढ़, नवागढ़ में 6-6, मनेन्द्रगढ़, रामपुर, बिलाईगढ़, रायपुर ग्रामीण, आंरग, भिलाई नगर, साजा में 5-5, भटगांव, सामरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, धरमजयगढ़, कटघोरा, पाली तानाखार, मरवाही, मस्तूरी, चन्द्रपुर, पामगढ़, महासमुंद, कसडोल, अभनपुर, पाटन में 4-4, भरतपुर-सोनहत, कुनकुरी, खरसिया, कोटा, अकलतरा में 3-3, रामानुजगंज, सक्ती, बसना, राजिम और सिहावा में 2-2, बैकुण्ठपुर, जशपुर, सरायपाली, डौण्डीलोहारा में 1-1 नामांकन पत्र दाखिल किए गए है।

यह भी पढ़े : cg election 2023 3 : प्रदेश में कांग्रेस-भाजपा के स्टार प्रचारकों के तूफानी दौरे, कहीं मेगा रोड शो तो कही लेंगे चुनावी सभा

बता दें कि प्रदेश में द्वितीय चरण में हो रहे निर्वाचन के लिए प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक नामांकन जमा कर सकते हैं। इनकी जांच 31 अक्टूबर को होगी। नामांकन जमा करने वाले उम्मीदवार 2 नवम्बर तक नाम वापस ले सकेंगे।