रायपुर. कुछ दिनों पहले 1 जुलाई में रायपुर पुलिस ग्राउंड में जांच शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें बसों के मैकनिकल जांच, दस्तावेजों की जांच, चालक के अनुज्ञा की जांच आदि करवाया गया था। जिसमें 900 में केवल 157 स्कूल बसें ही पहुंची थी। जिसके कारण बाकी बचे स्कूल बसों का जांच आज पुलिस परेड ग्राउंड में हुआ।