
सैलजा कुमारी ने कांग्रेस प्रवक्ताओं की ली बैठक, भाजपा नेताओं को बताया झूठा,कहा - हमें झूठ नहीं, सच बोलना है
रायपुर.प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग की बैठक कुमारी सैलजा ने ली। इस दौरान उन्होंने संचार विभाग के नए प्रवक्तओं से सुझाव लिए और कुछ निर्देश भी दिए।
कुमारी सैलजा ने कहा, भाजपा में प्रवक्ता से लेकर बड़े नेता यहां तक की मोदी भी बेझिझक झूठ बोलते हैं। कांग्रेस पार्टी का संस्कार झूठ बोलने का नहीं है, इसलिए हम झूठ नहीं बोल सकते, लेकिन हमें पूरी दमदारी से और मजबूती से सच के साथ होकर उनकी झूठी बातों का खंडन करना है। मीडिया पर अपने द्वारा कही गई बातों को सोशल मीडिया पर भी अधिक से अधिक प्रसारित करना है। सभी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रेसवार्ताओं और तात्कालिक राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मुद्दों की जानकारी रखना है।
इस बैठक में प्रदेश सह-प्रभारी विजय जांगिड़, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू, प्रदेश संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, वरिष्ठ प्रवक्ता आरपी सिंह, धनंजय सिंह ठाकुर, घनश्याम राजू तिवारी, मीडिया पेनलिस्ट प्रमोद दुबे, अजय साहू, वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा, नीता लोधी, प्रवक्ता नितिन भंसाली, क्रांति बंजारे, प्रकाश मणी वैष्णव, सत्यप्रकाश सिंह, अजय गंगवानी,
आशीष यादव, मोहन लाल निषाद, टीवी पेनलिस्ट विकास विजय बजाज, सुजित घिदौडे, शारिक रईस खान, शिवेस सिंह, पुष्पा साहू, सौरभ सोनकर, सतनाम सिंह पनाग, विनय शुक्ला, विनय शील, अनिल सिंह चौहान, विजय चोपड़ा, मीडिया को-ऑडिनेटर परवेज अहमद, ऋषभ चंद्राकर, रवि गवलानी, अंशुल मिश्रा, शाहरूख अशरफी मौजूद थे।
chhattisgarh election date 2023, chhattisgarh election results 2023, chhattisgarh assembly election 2013, Chhattisgarh election 2023, chhattisgarh assembly seats, Chhattisgarh BJP , Chhattisgarh Congress , CM Bhupesh Baghel, Chhattisgarh ka ran,Chhattisgarh voting date,Chhattisgarh assembly polls, CG polls,CG chunav 2023, cg assembly election,cg assembly
Updated on:
10 Sept 2023 04:47 pm
Published on:
10 Sept 2023 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
