
अश्लील सीडी कांड के मुख्य आरोपी मोरारका ने किया सरेंडर, पुनिया बोले- आलाकमान चाहता है जमानत लें भूपेश
रायपुर. मंत्री के अश्लील सीडीकांड के मुख्य आरोपी कैलाश मोरारका ने सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट में बुधवार को सरेंडर कर दिया। साथ ही विशेष न्यायाधीश सुमीत कपूर की अदालत में जमानत के लिए आवेदन लगाया। अपने आवेदन में मोरारका ने न्यायालयीन प्रकिया में सहयोग करने, बिना सूचना शहर से बाहर नहीं जाने और कोर्ट के निर्देशों का पालन करने का हवाला दिया।
विशेष न्यायाधीश ने इसे मंजूर करते हुए 1 लाख रुपए के जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। इधर, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने पत्रकारवार्ता में बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का फैसला है कि भूपेश बघेल जमानत ले लें।
जो संदेश जनता के बीच जाना था, वो चला गया है। मोरारका के बयान पर पुनिया ने कहा, भूपेश बघेल को फंसाया गया। हमें किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। वहीं जब कांग्रेस के कार्यकर्ता शाम करीब 5.30 बजे भूपेश बघेल से मिलने जेल पहुंचे, तो जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर मिलने देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज सांसद ताम्रध्वज साहू सहित अन्य कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए।
मोरारका बोले- भूपेश निर्दोष
कोर्ट परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए मोरारका ने कहा, भूपेश बघेल निर्दोष हैं और उनका सीडीकांड से कोई लेना-देना नहीं है। इस खेल के पीछे कौन लोग हैं, इसका आने वाले समय में काला चिट्ठा सब के सामने उजागर करूंगा। इस मामले में बेवजह आरोप लगाकर मुझे फंसाया गया है। राजेश मूणत मेरे भाई और दोस्त जैसे हैं। उनके साथ मैं ऐसा नहीं कर सकता। मैं पूछताछ में सब कुछ सीबीआइ को बता चुका हूं।
Published on:
27 Sept 2018 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
