27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दशहरा का उल्लास आज : लंका पहुंचे श्रीराम अहिरावण का किया वध, आज दशानन की बारी

Raipur Dussehra 2023: अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व विजयादशमी का पर्व मंगलवार को राजधानी में हषोल्लास से मनेगी। दर्जनभर मैदानों में आतिशबाजी के बीच रावण दहन की जोरदार तैयारियां की गई हैं।

2 min read
Google source verification
Shri Ram reached Lanka and killed Ahiravan Raipur Dussehra 2023

दशहरा का उल्लास आज

रायपुर। Dussehra 2023 : अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व विजयादशमी का पर्व मंगलवार को राजधानी में हषोल्लास से मनेगी। दर्जनभर मैदानों में आतिशबाजी के बीच रावण दहन की जोरदार तैयारियां की गई हैं। वहीं दूधाधारी मठ के सत्संग हॉल में रामलीला देखने का उल्लास है। मंगलवार को पंचवटी प्रसंग की जीवंत प्रस्तुति देते हुए भगवान श्रीराम द्वारा अहिरावण वध का चित्रण कलाकारों ने किया। इसके साथ ही सीता हरण और खोज में भगवान वानर सेना के साथ लंका प्रवेश की झलक दिखाई गई। विजयादशमी पर्व पर मठ से भगवान बालाजी पालकी पर रावणभाठा मैदान पहुंचेंगे। जहां 70 फीट ऊंचे रावण, मेघनाद और कुंभकरण के वध का मंचन होगा। इस दौरान जोरदार आतिशबाजी की व्यवस्था की गई है।

शहर में सभी जगह दशहरा उत्सव समितियां दिन-रात तैयारियों में जुटी हैं। चारों दिशाओं में रावण दहन का उल्लास देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। बाजारों में बच्चों के लिए छोटा रावण और मैदानों में बड़े-बड़े रावण के पुतले तैयार किए गए हैं। समितियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, रामलीला का मंचन और सतरंगी आतिशबाजी का रोमांच दिखाने के लिए मुंबई, कोलकाता के कलाकारों को बुलाया है।

यह भी पढ़े: सिद्धिदात्रि स्वरूपा का स्वर्ण मुकुट अभिषेक, महाआरती फिर ज्योति जंवारों की धूम

डब्ल्यूआरएस में सबसे बड़ा रावण, बाकी जगहों पर छोटा

रेलवे पटरी के किनारे डब्ल्यूआरएस कॉलोनी के दशहरा मैदान में उत्सव की भव्य तैयारी की गई है। मैदान में 110 फीट का रावण, 85-85 फीट ऊंचा मेघनाद और कुंभकरण के पुतले तैयार हैं। सुबह बड़ी के्रन के माध्यम से पुतलों के शीश लगाए जाएंगे। उत्सव समिति के अध्यक्ष महापौर एजाज ढेबर, सचिव राधेश्याम विभार ने बताया कि शाम 6 बजे होने वाले भव्य समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे। अनेक जनप्रतिधियों के साथ शहर के हजारों लोग दशहरा उत्सव देखेंगे। कोलकाता के कलाकार रोमांचक आतिशबाजी का प्रदर्शन करेंगे।

शाम को इन जगहों पर रहेगा उल्लास

दशहरा उत्सव का उल्लास शहर के रावणभाठा, सप्रेशाला मैदान, छत्तीसगढ़ नगर, सुंदरनगर, चौबे-समता कॉलोनी, बीटीआई मैदान शंकरनगर, खम्हारडीह कटोरातालाब, बोरियाखुर्द सहित दर्जनभर से ज्यादा स्थानों पर शाम 6 बजे के बाद रावण दहन का आयोजन होगा।

यह भी पढ़े: पुरानी बस्ती में धूल, पेयजल की समस्या से रहवासी हलाकान