2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर आपके पास है स्मार्ट कार्ड तो तुरंत करें ये काम, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में

अगर आपके पास स्मार्ट कार्ड हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में स्मार्ट कार्ड को लेकर शिविर लगने वाला है।

2 min read
Google source verification
New instructions issued by the state government

New instructions issued by the state government

रायपुर . छत्तीसगढ़ में स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए 15 नवंबर तक 7 लाख से अधिक फार्म विभाग को मिले हैं। इनमें एपीएल परिवार से सर्वाधिक आवेदक प्राप्त हुए हैं। कार्ड बनाने की प्रक्रिया इसी माह से शुरू करने की योजना है। इसके बाद शिविर लगाकर हितग्राहियों की फोटोग्राफी की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की नोडल एजेंसी द्वारा आरएसबीवाई आवेदनों की छंटाई करने में जुटा हुआ है।

शिविर लगाकर की जाएगी फोटोग्राफी
निर्धारित प्रारूप में आवेदन पूर्ण नहीं करने वालों को स्मार्ट कार्ड बनाने में दिक्कत होगी। बहरहाल एक बार फिर लोगों को नए सिरे से स्मार्ट कार्ड बनवाने और आवेदन जमा करने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है। रायपुर जिले में जमा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्मार्ट कार्ड के आवेदनों की छंटनी लगभग पूरी हो गई है।

नए और पुराने आवेदनों पर एक साथ स्मार्ट कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए पुराना नर्सिंग हॉस्टल में आरएसबीवाई जिला कार्यालय, शासकीय डेंटल कॉलेज, शहरी वार्डों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा अन्य चयनित स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे। इसके पूर्व आवेदन करने वाले हितग्राहियों को सूचित किया जाएगा।

रायपुर जिले से सर्वाधिक 60 हजार आवेदन
रायपुर जिले से 60 हजार हितग्राहियों ने आवेदन जमा किए हैं। जिले में तकरीबन साढ़े 4 लाख परिवार निवासरत हैं, इसमें से साढ़े 3 लाख लोगों के कार्ड पहले ही बन चुके हैं। अधिकांश लोगों ने डेढ़ साल पहले भी फार्म जमा किए थे, स्मार्ट कार्ड नहीं बनने पर एेसे हितग्राही दोबारा आवेदन जमा किए हैं।

आरएसबीवाई के एडिशनल सीईओ विजेंद्र कटरे ने कहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व जमा किए आवेदन विभाग के पास पहले से है, लेकिन नए सिरे से स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया रोक दिए जाने के बाद दोबारा आवेदन मंगाए जाने की स्थिति में ऐसे हितग्राही भी फार्म जमा कर दिए हैं, जिसकी छंटनी की जा रही है।

परिवार के पांच सदस्यों को मिलेगा लाभ
आरएसबीवाई और एमएसबीवाई में स्मार्ट कार्ड की सालाना राशि 50 हजार रुपए किए जाने के बाद एक परिवार के 5 सदस्यों को इसका लाभ मिलेगा। इसमें हार्ट, क्रिटिकल केयर, बर्न, नसों की बीमारी सहित जटिल उपचार भी शामिल किया गया है।

बड़ी बीमारियों के कार्ड में शामिल होने की वजह से कार्ड बनवाने वालों की संख्या पहले से अधिक हुई है। 2012 की आर्थिक-सामाजिक व जातिगत मतगणना के अनुसार प्रदेशभर में 62 लाख परिवार निवासरत हैं। इनमें से 56.50 लाख परिवारों के पास पहले से स्मार्ट कार्ड है। वहीं नए आवेदनों में 7 लाख परिवारों ने फार्म भरा है। इस आधार पर प्रदेश में अब 63 लाख से अधिक परिवार हैं।