10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज छत्तीसगढ़ के इस गांव में ग्रामीणों को मिलेगा मुफ्त स्मार्ट फोन

स्काई योजना के तहत रायपुर के पास स्थित ग्राम काठाडीह में ग्रामीणों को स्मार्ट फोन बांटा जाना है

less than 1 minute read
Google source verification
mobile tihar

आज छत्तीसगढ़ के इस गांव में ग्रामीणों को मिलेगा मुफ्त स्मार्ट फोन

रायपुर. संचार क्रांति योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार स्टूडेंट्स और ग्रामीणों को स्मार्ट फोन बांट रही है । इस योजना का आयोजन छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों और गांवों में किया जा रहा है। स्काई योजना के तहत रायपुर के पास स्थित ग्राम काठाडीह में ग्रामीणों को स्मार्ट फोन बांटा जाना है। आज सुबह १० बजे से ही इस कार्यक्रम की शुरूआत की गई है।

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि इस योजना के जरिए महिलाओं और युवाओं का सशक्तिकरण तथा आम जनता को मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे संचार संसाधनों का लाभ दिलाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा-यह मेरे 14 वर्ष के कार्यकाल में अब तक की सबसे महत्वपूर्ण योजना है।

इसके जरिए राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि प्रदेश के हर नागरिक को सूचना सेवा और पारदर्शी सुशासन का अधिकार मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देश की पहली ऐसी योजना है, जो महिलाओं और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई है, लेकिन इसका व्यापक लाभ आम जनता को मिलेगा। डॉ. सिंह ने कहा-लगभग 1500 मोबाइल टॉवरों की स्थापना से राज्य में मोबाइल फोन के लिए नेटवर्क का व्यापक विस्तार होगा।

योजना में सामाजिक-आर्थिक जनगणना 2011 के अंतर्गत शामिल सभी गरीब ग्रामीण परिवारों और शहरी परिवारों की महिलाओं तथा कॉलेज स्तर के विद्यार्थियों को मोबाइल स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा।

हर महीने एक जीबी डेटा और 100 कॉलिंग मिनट्स की नि:शुल्क सुविधा मिलेगी। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक अपने निकटतम ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा जनपद कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि ‘संचार क्रांति’ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं में से एक अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। प्रदेश के दूरदराज गांवों तक आम जनता को इंटरनेट और मोबाइल कनेक्टिविटी का फायदा दिलाने के लिए इसकी शुरूआत की गई है।