
समाजों का शिक्षा पर जोर, घर-घर संपर्क कर जमा कर रहे स्कूल फीस
Raipur News : समाजों का जोर अब शिक्षा पर है। स्कूलों में चूंकि एडमिशन का सिलसिला शुरू हो गया है, लिहाजा समाजजन मोहल्ले-मोहल्ले जाकर ये पता करने में जुट गए हैं कि ऐसे कौन से परिवार हैं, जो किन्हीं कारणों से अपने बच्चों की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं।
ब्राह्मण समाज: मोहल्ले में जाकर कर रहे हैं सर्वे
सवर् ब्राह्मण समाज बीते 8 सालों से समाज के जरूरतमंद परिवार के बच्चों को पढ़ाने के लिए सर्व शिक्षा अभियान चला रहा है। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने बताया कि स्कूलों में एडमिशन का सिलसिला शुरू हो गया है। (CG Education Update) इसके लिए हमने 2 महीने पहले ही सर्वे का काम शुरू कर दिया था। इस बार 1 दर्जन से ज्यादा ऐसे बच्चों की पहचान की गई है, जिनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। (CG News Today) ऐसे बच्चों की जानकारी जुटाकर स्कूल फीस भरने का इंतजाम किया जा रहा है। पूर्व में भी हमने आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों की स्कूल फीस पटाने का जिम्मा निभाया है। इस साल भी उन बच्चों की फीस पटायेंगे। कोरोना काल के बाद जरूरतमंद बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है।
साहू समाज: 10 राज अध्यक्षों से मंगाई जानकारी
हरदिया साहू समाज बीते 20 सालों से समाज के जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठा रहा है। समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नंदे साहू ने बताया कि हम हर साल समाज के 10 राज से ऐसे बच्चों की जानकारी मंगवाते हैं जो किन्ही कारणों से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सकते। इस बार भी हमने ऐसे बच्चों की जानकारी मंगाई थी। (Chhattisgarh News) 100 से ज्यादा ऐसे बच्चों की जानकारी मिल चुकी है। इनकी स्कूल की फीस भरने के लिए हमने प्रस्ताव पास कर दिया है। जल्दी सभी बच्चों की फीस भर दी जाएगी। बीते 20 सालों में बच्चों की फीस भरने में समाज 40 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर चुका है।
राजपूत समाज: कॉलेज फीस भरने में भी मदद
राजपूत समाज स्कूल के अलावा कॉलेज की फीस भरने में भी बच्चों की मदद कर रहा है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना की प्रदेश अध्यक्ष नीतू सिंह ने बताया कि समाज द्वारा हर साल जरूरतमंद परिवार के बच्चों की फीस का खर्चा उठाया जाता है। (CG News Update) हम इस बार कॉलेज की बच्चों की फीस भी वहन कर रहे हैं। गर्मी भर हमने ऐसे बच्चों की जानकारी जुटाई है जिनके परिवार वाले उन्हें कॉलेज नहीं पढ़ा सकते।(Raipur News) ऐसे सभी बच्चों की सूची तैयार की जा चुकी है। जुलाई से पहले ऐसे सभी बच्चों की फीस हटा दी जाएगी।
कायस्थ समाज: अनाथ बच्चों का सहारा
कायस्थ समाज ने भी अपनों की मदद का बीड़ा उठाया है। समाज प्रमुख एवं आरडीए के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने बताया कि हम ऐसे बच्चों की मदद करने जा रहे हैं जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता पिता को खो दिया है। (CG Raipur News) ऐसे बच्चों की सूची तैयार की जा चुकी है। यही नहीं, हम ऐसे बच्चों को कोचिंग भी देंगे जिनका कोई नहीं है ताकि वे प्रतियोगी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। इसके लिए इसलिए 5 सालों से प्रयास जारी है। (Raipur News Update) इस बार भी हम पीएससी और सीजीपीएससी के लिए समाज के बच्चों को निशुल्क कोचिंग देंगे।
Published on:
08 Jun 2023 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
