
Chhattisgarh Crime News: तोरला गांव में मां और नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता के बेटे का दोस्त था, जो उसका टिफिन लेने घर पहुंचा था। इस दौरान वह महिला और उसकी नाबालिग बेटी को अकेला पाकर उनसे छेड़छाड़ करने लगा।
मिली जानकारी के अनुसार, छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार भुरका गांव में रहने वाले 37 साल के चेतेश्वर पटेल को गिरफ्तार किया गया है। वह पीड़िता के बेटे का सहकर्मी है। आरोपी रविवार दोपहर दोस्त का टिफिन लाने की बात कहकर उसके गांव तोरला चला गया। यहां उसने दोस्त की 13 साल की नाबालिग बहन को अकेला पाकर उससे छेड़छाड़ की।
महिला और उसकी नाबालिक बेटी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी वहां से भाग निकला। इसके बाद रविवार रात करीब 8 बजे पीड़िता ने गोबरा-नवापारा थाने पहुंचकर लिखित शिकायत कर आपबीती बताई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, 454 और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Updated on:
05 Mar 2024 05:21 pm
Published on:
05 Mar 2024 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
