
पुलिस ने कराई परेड
Chhattisgarh News: रायपुर। शहर के गुंडे-बदमाश कई दिनों से फरार चल रहे थे। मंगलवार को तड़के 5 बजे पुलिस ने उनके घरों में दबिश दी। गुंडे-बदमाशों के अलावा स्थायी वारंटियों और संदिग्धों सहित कुल 125 लोगों को पुलिस ने पकड़ा। इसके बाद उनकी परेड कराई गई। इसके बाद कोर्ट में पेश किया। सोमवार को आईजी-एसएसपी ने बैठक लेकर आदतन गुंडे-बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
इसके बाद तड़के अलग-अलग थानों के 100 पुलिस अधिकारियों और जवानों की टीम ने बीएसयूपी आवास, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि (Raipur Hindi News) स्थानों में छापा मारा। इस दौरान 13 बदमाशों को चाकू के साथ पकड़ा गया। इनमें स्थायी वारंटियों के अलावा कफ सिरप, शराब तस्कर भी शामिल हैं।
यहां पड़ा छापा
पुलिस टीमों ने तेलीबांधा, पंडरी, खम्हारडीह, विधानसभा, डीडी नगर, पुरानीबस्ती, टिकरापारा, गंज, न्यू राजेंद्र नगर, आजादचौक, कबीर नगर, सरस्वती नगर, आमानाका क्षेत्र स्थित बीएसयूपी कालोनियों सहित रेलवे स्टेशन और बसस्टैंड में कार्रवाई की।
दी चेतावनी
बीएसयूपी आवासों में बिना सूचना के रहने वाले किराएदारों को सत्यापन कराने कहा गया। इसके अलावा संदिग्ध रूप से बाहर से आकर ठहरने वालों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है।
किसी से चाकू,तो किसी से अवैध शराब जब्त
अभियान के दौरान पुलिस ने 13 आरोपियों से चाकू, 7 के पास अवैध शराब, 4 आरोपियों सेे गांजा, 2 आरोपियों से प्रतिबंधित नशीली कफ (CG Hindi News) सिरप बरामद हुआ है। 92 गुंडे-बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इसके अलावा 8 वारंटियों को पकड़ा गया।
यह भी पढ़े: न ओटीपी न लिंक आया, फिर भी खाते से 2 लाख पार
Published on:
02 Aug 2023 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
