13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों को मिलेगा नासा में चमकने का मौका, NIT बना ‘स्पेस चैलेंज 2025’ का सेंटर…

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एनआईटी को नासा इंटरनेशनल स्पेस ऐप्स चैलेंज 2025 के लिए अधिकारिक लोकल नोडल केंद्र बनाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
छात्रों को मिलेगा नासा में चमकने का मौका(photo-patrika)

छात्रों को मिलेगा नासा में चमकने का मौका(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एनआईटी को नासा इंटरनेशनल स्पेस ऐप्स चैलेंज 2025 के लिए अधिकारिक लोकल नोडल केंद्र बनाया गया है। यह अंतरराष्ट्रीय हैकथॉन आयोजन 4 और 5 अक्टूबर को वर्चुअल मोड में आयोजित होगा, जिसमें दुनियाभर के 150+ देश भाग लेंगे। पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

CG News: NIT बना नासा स्पेस चैलेंज का हब

यह आयोजन छात्रों को स्पेस टेक्नोलॉजी, जलवायु परिवर्तन और डीप स्पेस मिशन जैसी चुनौतियों पर काम करने का अवसर देगा। हर साल इसमें 40000 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा स्पेस हैकथॉन बन चुका है। प्रतियोगिता में एआई/एमएल, सिस्टम थिंकिंग, साइंटिफिक स्टोरीटेलिंग जैसे कौशलों को निखारने का मौका मिलेगा।

विजेता टीमों को नासा से सर्टिफिकेट, मेंटरशिप और भविष्य की परियोजनाओं में शामिल होने का अवसर भी मिल सकता है। एनआईटी ने राज्य के सभी कॉलेजों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक छात्रों को भागीदारी के लिए प्रेरित करें, जिससे छत्तीसगढ़ की पहचान वैश्विक स्तर पर स्थापित हो सके।