
Sushasan Tihar: मुख्यमंत्री विष्णदेव साय का सुशासन तिहार लोगों को समस्याओं से राहत दिला रहा है। शनिवार को गुढ़ियारी के दही हांडी मैदान में निगम के जोन 1 के सभी सातों वार्डों के लिए समाधान शिविर लगा, जहां सांसद, विधायक, महापौर और पार्षदों की मौजूदगी में सात साल के बच्चे को व्हीलचेयर मिली और कई लोगों के आयुष्मान और आधार कार्ड तुरंत बन गए।
समाधान शिविर में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। यहां भरी दोपहरी में पहुंचे लोगों को जिन्होंने 8 से 11 अप्रैल के दौरान समस्याओं और नाली, सड़क, बिजली, पानी के लिए मांग पत्र दिए थे, उनके आवेदनों के निराकरण और प्रक्रिया के बारे में बताया गया। लोगों को बताया कि सुशासन तिहार के प्रथम चरण में नगर निगम को 14798 आवेदन मिले थे, जिनमें 12666 मांगों से संबंधित थे और 2132 शिकायतें थीं। इसमें लगभग 90 प्रतिशत आवेदनों का समाधान किया है।
गुढ़ियारी हांडी मैदान शिविर में जोन एक के अंतर्गत आने वाले वार्ड 1 से 7 के लोग पहुंचे थे। शिविर में सभापति सूर्यकांत राठौड, ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि मैकमिलन साहू, निगम आयुक्त विश्वदीप, एडीएम उमाशंकर बन्दे रायपुर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, लक्ष्मी वर्मा, जोन 1 अध्यक्ष गज्जू साहू, अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, जोन कमिश्नर दिव्या चंद्रवंशी सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Sushasan Tihar: शिविर में सभी विभागों का अमला मौजूद था। समाज कल्याण विभाग के स्टॉल में चुनाभट्ठी के 7 वर्षीय 80 प्रतिशत दिव्यांग चिराग राउत को आवेदन देते ही तत्काल व्हीलचेयर मिल गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एसबीआईएफ जीवनम टीबी केयर परियोजना के अंतर्गत नेताजी कन्हैयलाल बाजारी वार्ड की 65 वर्षीय बुजुर्ग भागवती सोनवानी को 4 माह का पौष्टिक आहार मिला।
अतिथियों ने शिशुओं का अन्न प्रासन्न किया। सांसद, विधायक ने महापौर मीनल चौबे के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, सभी जोन कमिश्नरों को वार्ड पार्षदों के समन्वय से वार्डों में विकास शुल्क की राशि से जरूरी कार्यों को महापौर की अनुशंसा पर आयुक्त विश्वदीप समयबद्ध तरीके से कराएं।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अधिकारियों का कहा कि यदि आवेदकों को अपात्र की श्रेणी में रख रहे हैं तो उसका कारण सहित लिखित में पूरी जानकारी दें। विधायक राजेश मूणत ने कहा कि जनता की समस्याओं का तत्काल निराकरण कर राहत पहुंचाएं। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि शहर की जनता की समस्याओं का निराकरण ही पहली प्राथमिकता है। तय समयसीमा में सभी आवेदनों का निराकरण करना अनिवार्य है।
Updated on:
11 May 2025 09:48 am
Published on:
11 May 2025 09:46 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
