7 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पत्रिका के इग्नाइटर्स-25 में होगा प्रतिभाओं का सम्मान, 800 से अधिक प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं होंगे एक मंच पर

Patrika: रायपुर के 800 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान होगा। पत्रिका की ओर से ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को एक मंच पर लाया जाएगा, जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में 70 प्रतिशत से

पत्रिका के इग्नाइटर्स-25 में होगा प्रतिभाओं का सम्मान (फोटो सोर्स- पत्रिका)
पत्रिका के इग्नाइटर्स-25 में होगा प्रतिभाओं का सम्मान (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: रायपुर के 800 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान होगा। पत्रिका की ओर से ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को एक मंच पर लाया जाएगा, जिन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में 70 प्रतिशत से

अधिक अंक हासिल किए हैं। ’इग्नाइटर्स-25’ का आयोजन 20 और 21 जून को समता कॉलोनी स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मेक कॉलेज) के ऑडिटोरियम होगा। जिसमें प्रदेश की प्रतिष्ठित हस्तियां मेधावी बच्चों को समानित करेगी। ’इग्नाइटर्स-25’ में शहर के कई स्कूल शामिल होने जा रही हैं। चयनित बच्चों को सूचना दी जा चुकी है। वे अपने अभिभावकों के साथ सम्मान समारोह में आमंत्रित किए गए हैं। समारोह में एक्सपर्ट्स भी बच्चों को टिप्स देंगे।

पत्रिका का यह प्रतिष्ठित आयोजन ‘इग्नाइटर्स-25’ देशभर में आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ऐसे मेधावी बच्चों को प्रोत्साहित करना है, जो घर, स्कूल, शहर और समाज का नाम रोशन कर रहे हैं और इससे दूसरे बच्चे भी प्रेरित हों। ‘इग्नाइटर्स-25’ के आयोजन में आईबीएम यूनिवर्सिटी, अंजनिया यूनिवर्सिटी, दावड़ा यूनिवर्सिटी, आईटीएम यूनिवर्सिटी, महिंद्रा राइस, श्री स्वस्तिक ग्रुप सहयोगी प्रायोजक, संभव स्टील पाइप्स एंड ट्यूब स्ट्रेंथ पार्टनर, अर्बो लाइफ मेन्स एक्सक्लूसिव स्टाइल पार्टनर और स्पेस मीडिया सॉल्यूशन एलईडी पार्टनर हैं।

यह भी पढ़े: CG Liquor Shop: 67 नई दुकान खोलने का विरोध! कांग्रेसियों ने मुखौटा लगाकर मनाया शराब महोत्सव, जमकर हुई नारेबाजी

रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन

‘इग्नाइटर्स-25’ में मेधावी बच्चों के रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन है और स्कूल और अभिभावक गुरुवार को भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए वे 9979530020 पर सुबह 11 से 6 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।