
Teachers Protest: सेवा, सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर कई दिनों से आंदोलन कर रहे बीएड डिग्रीधारी सहायक शिक्षकों ने रविवार को चक्काजाम किया। वे तेलीबांधा थाना से घड़ी चौक तक पैदल मार्च कर रहे थे।

Teachers Protest: थाने से कुछ दूर पहुंचते ही मरीन ड्राइव के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उन्हें बेरीकेट्स लगाकर उन्हें रोका गया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने उसी जगह पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इससे मरीन ड्राइव मेन रोड में वाहनों का आवागमन प्रभावित हो गया। सड़क पर गाड़ियां जाम हो गई।

Teachers Protest: प्रदर्शन करने वालों में सहायक शिक्षकों के परिजन भी शामिल हैं। प्रदर्शनकारी देर रात तक डटे रहे। बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया। जिन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी बहाली की मांग की।

Teachers Protest: सहायक शिक्षकों के धरना-प्रदर्शन के चलते मरीन ड्राइव के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। रविवार होने के कारण शाम को सड़कों पर वाहनों का दबाव अधिक होता है। इस कारण जाम से लोग और परेशान होते रहे। हालांकि बाद में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया।

Teachers Protest: इस दौरान बर्खास्त B.Ed सहायक शिक्षकों को पुलिस ने घसीटकर सड़क से हटाया। रविवार रात की इस घटना के दौरान कुछ महिला शिक्षक बेहोश हो गईं। टीचर्स ने पुलिस पर कपड़े फाड़ने और बैड टच करने का आरोप लगाया है।

Teachers Protest: प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने रात 10 बजे सख्ती दिखाई और उन्हें खींचकर बसों में भरकर वहां से हटा दिया। साथ ही प्रदर्शन कर रही महिला शिक्षकों के बीच पुलिसकर्मी घुसकर टीचर के पैर खींचते हुए बस में भरा।