
नए फीचर्स के साथ ट्रेंड में आया Telegram, Whatsapp को मिलेगी कड़ी टक्कर
टक्नोलॉजी की दुनिया में एक और ऐप धमाल मचाने को तैयार है. सोशल प्लेटफॉर्म का मैसेजिंग ऐप Whatsapp का मुकाबला करने के लिए अब Telegram नए फीचर्स के साथ मार्केट में ट्रेंड कर रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि टेलीग्राम के इस नए अवतार से वॉट्सऐप को कड़ी टक्कर मिल सकती है. साथ ही उसके यूजर इंटरफेस पर भी असर पड़ सकता है.
तेजी से भागती टेक्नोलॉजी के साथ Telegram के नए फीचर्स मार्केट में ट्रेंड रहा हैं. वॉट्सऐप अभी तक मार्केट में लीडिंग मैसेजिंग ऐप है. लेकिन, अब टेलीग्राम की एंट्री हो चुकी है. टेलीग्राम के नए फीचर्स यूजर्स के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं. टेलीग्राम की खासियत ही ये है कि इसमें रोजाना यूजर्स को नए फीचर्स मिलते हैं. टेलीग्राम के सीईओ Parvel Durov ने यूजर्स के साथ ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को भी Telegram इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
ये हैं नए फीचर्स
नए अपडेट के साथ टेलीग्राम में v5.15 में फास्ट मीडिया व्यूअर, अपडेटेड प्रोफाइल पेज और पीपल नियर 2.0 जैसे नए फीचर जोड़े गए हैं, जो यूजर्स के लिए एक नया एक्सपिरींयस होगा.
Updated Profile Pages
ये इस ऐप का सबसे खास फीचर में से एक है. ऐप में प्रोफाइल पेज को रिडिजाइन किया गया है, जिसमें आप अपने कॉन्टैक्टस के प्रोफ़ाइल पिक्चर के जरिए ब्राउज़ कर सकते हैं. साथ ही अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ फोटो, वीडियो और लिंक आसानी से शेयर भी कर सकते हैं.
Published on:
19 Feb 2020 01:34 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
