
CG Weather Update
CG Weather Update: राजधानी समेत प्रदेश में ठंड में उतार-चढ़ाव जारी है। शुक्रवार से अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में फिर से 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आएगी। इससे ठंड फिर बढ़ेगी। मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण लोग वायरल फीवर, सर्दी खांसी से पीड़ित हो रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार जब तक मौसम ऐसा रहेगा, सभी बीमार पड़ते रहेंगे।
राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा। प्रदेश में पेंड्रारोड, जगदलपुर व उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों को छोड़कर रात का तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है। यही स्थिति दोपहर के तापमान का है।
इस बार जनवरी में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में इतना उतार-चढ़ाव चल रहा है कि लोगों की सेहत बिगड़ रही है। कभी बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने या पश्चिम विक्षोभ के असर से प्रदेश में मौसम बदल रहा है। अच्छी बात ये रही कि इस बार राजधानी में जनवरी में बारिश नहीं हुई है।
पिछले कुछ सालों में जनवरी में बारिश का ट्रेंड रहा है। बारिश होने से धूल बह जाती है, लेकिन बच्चे या बड़े बीमार पड़ जाते हैं। बारिश होने से न केवल दिन, वरन रात का तापमान भी अच्छा खासा गिर जाता है। लोगों को भी समझ नहीं आता कि वे रेनकोट पहले या गर्म कपड़े। ये दुविधा इस बार नहीं है।
Updated on:
17 Jan 2025 03:03 pm
Published on:
17 Jan 2025 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
