
ट्रक ड्राइवर की हत्या करने वाले पकड़े गए
रायपुर। CG Crime News: खरोरा इलाके में ट्रक ड्राइवर की हत्या मामले में पुलिस को सफलता मिल गई है। मामले में शामिल संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ लिया है। एक अन्य आरोपी की तलाश चल रही है। ट्रक से गायब माल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि सिलतरा से परमेश्वर यादव ट्रक में यूरिया बाल्टी लेकर बलौदाबाजार में छोड़ने निकला था। रास्ते में सारागांव में ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद उसके ट्रक को आरंग की ओर ले गए। एक जगह ट्रक में लदा यूरिया बाल्टी खाली किया। इसके बाद भाग निकले। ड्राइवर का शव मिलने के बाद खरोरा पुलिस ने अपराध दर्ज किया। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
बिहार के निकले आरोपी
मामले की जांच के दौरान पुलिस को आसपास के ढाबे और ट्रांसपोर्टिंग लाइन से जुड़े लोगों से पूछताछ के बाद कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली। इसके हत्या में बिहार के युवकों के शामिल होने का पता चला। इसके बाद पुलिस की एक टीम बिहार रवाना हो गई। मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेने की जानकारी मिली है। एक अन्य की तलाश की जा रही है। जिस जगह पर ट्रक में लदा माल मिला है, उसके बारे में भी पता लगाया जा रहा है। ट्रक से चोरी हुआ माल पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Published on:
09 Nov 2023 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
