
cg crime
Crime News: पुलिस ने जिस युवक को शाम को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया था, उसका खून से लथपथ शव कचहरी चौक के पास मिला है। युवक के पेट में गंभीर चोट के निशान है।
आशंका है कि नशेड़ियों ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी है। मौदहापारा पुलिस युवक के पेट के चोट के बारे में भी नहीं बता पा रही है कि चोट शार्प आब्जेक्ट का है या किसी दूसरे चीज का है। मृतक की पहचान भी अब तक नहीं हो पाई है। इससे पुलिस और अस्पताल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस के मुताबिक शनिवार-रविवार की रात करीब 3 बजे कचहरी चौक एटीएम के सामने 20-25 वर्षीय युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। उसके पेट में धारदार चीज से चोट पहुंचाया गया था।
शव रोड किनारे थी। इसकी सूचना मिलने पर मौदहापारा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शाम तक पुलिस को शार्ट पीएम रिपोर्ट भी नहीं मिल पाई थी। इस वजह से पुलिस मौत की वजह स्पष्ट नहीं कर पा रही है।
मौदहापारा टीआई यामन देवांगन का कहना है कि मृतक को सुबह करीब 11 बजे अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद वह अस्पताल से भाग निकला था। नशे में इधर-उधर घूम रहा था। इसकी सूचना मिलने पर फिर उसे शाम 4 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी मौत कैसे हुई? इसका पता नहीं चल पाया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा।
Published on:
30 Dec 2024 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
