
बस व कार नाले में गिरी
CG Road Accident: नवापारा-राजिम। रायपुर-जगदलपुर हाईवे पर शनिवार रात करीब 11 बजे अभनपुर स्थित मोहन ढाबा के पास बस और कार में टक्कर हो गई। हादसे में बस यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। वहीं, वैन में सवार महिला और पुरुष समेत दो बच्चियों को गंभीर चोट लगी है। अभनपुर पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेकाहारा रेफर किया है। दुर्घटना कैसे हुई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।
नाले में जा गिरी बस और वैन
CG Road Accident: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभनपुर से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय मार्ग पर बीती रात जगदलपुर से रायपुर आ (Fierce collision between bus and car) रही कांकेर रोडवेज की बस ने अनियंत्रित होकर वैन को टक्कर मार दी। जिससे बस और वैन सड़क किनारे स्थित नाले में जा गिरीं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। घटना रात लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। जिसमें नगर के सिंधी परिवार के लोग (CG Road Accident) घायल हो गए। घटना की खबर अभनपुर थाने से सोशल मीडिया से फोटो देख तत्काल उनके परिजनों को दी। नरेंद्र दरयानी को सर पर चोट लगी है। घायल बच्ची सोनी मल्टी में थी। अन्य घायल अभनपुर के सरकारी हॉस्पिटल में थे। जिनको मेकाहारा रेफर किया गया है।
raipur road accident
road accident news today in hindi
raipur accident news
accident Hindi news today
Published on:
03 Jul 2023 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
