6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरवालों का स्वास्थ्य महिलाओं के कंधे पर, इसलिए गृहिणियों को सेहतमंद रहना बहुत जरूरी

कार्यशाला में महिलाओं को किया प्रेरित, भोजन बनाते समय गैस की बचत के टिप्स भी दिए गए

less than 1 minute read
Google source verification
घरवालों का स्वास्थ्य महिलाओं के कंधे पर, इसलिए गृहिणियों को सेहतमंद रहना बहुत जरूरी

वर्कशॉप में उपस्थित महिलाएं

रायपुर. बोरियाखुर्द में भारत पेट्रोलियम व प्रांजल सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला रखी गई। भारत पेट्रोलियम से आई प्रीति ने महिलाओं को सेहत का ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया और टिप्स भी दिए।महिलाएं खुद की सेहत छोड़ पूरे घर का ध्यान रखती हैं। जब घर की जिम्मेदारी उनके कंधे पर है तो उन्हें सेहतमंद रहना बहुत जरूरी है। घर की स्त्री अगर बीमार हो जाती है तो पूरा घर अस्त-व्यस्त हो जाता है। हर रोज अपनी आदत में अलसी का प्रयोग से करके हम स्वस्थ रह सकते हैं। वैसे भी हमारा रसोई घर औषधीय भंडार है। यहां अदरक,लोंग, हल्दी, अजवाइन रहता ही है।

रसोई गैस की बचत के बताए टिप्स

कार्यशाला में भोजन बनाते समय गैस की बचत के टिप्स दिए गए। बताया गया कि कुकर का उपयोग किया जाए। पहले से चावल-दाल को भिगो कर रखें। उबलने में पानी की मात्रा कम रखना फ्रिज से निकले सामान को नॉर्मल होने पर पकाएं । इस प्रकार के छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हुए हम अपनी घरेलू गैस को काफी हद तक बचा सकते हैं जो 1 महीने चलता है गैस सिलेंडर वो डेढ़ महीने चलेगा।

ये खबर भी पढ़े

वन नेशन वन राशन कार्ड का सिस्टम फेल, स्लो सर्वर से साढ़े पांच लाख लोग परेशान

Weather Today: मौसम का फिर बिगड़ा मिजाज, आज यहां गरज-चमक के साथ होगी बारिश, छाएगा कोहरा

सड़क हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, ट्रक मालिक ने ढाई लाख दिया मुआवजा

दूसरी वरीय थाईलैंड की बुसानन के खिलाफ पॉजिटिव माइंड से खेलूंगी: आकर्षि कश्यप