30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Alert : 2 सितम्बर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, लिस्ट चेक करके बनाएं राखी में यात्रा का प्लान

Train Alert : वाल्टेयर डिवीजन में कोट्टावलसा-कोरापुट खंड पर गोरापुर-अराकु शिमिलिगुडा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Train Update : यात्रिओं की बढ़ी मुसीबत... रायपुर-नागपुर मार्ग में 18 घंटे का ब्लॉक, इतनी ट्रेनें हुई रद्द, देखें लिस्ट

Train Update : यात्रिओं की बढ़ी मुसीबत... रायपुर-नागपुर मार्ग में 18 घंटे का ब्लॉक, इतनी ट्रेनें हुई रद्द, देखें लिस्ट

Train Alert : जगदलपुर . वाल्टेयर डिवीजन में कोट्टावलसा-कोरापुट खंड पर गोरापुर-अराकु शिमिलिगुडा स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसी के तहत इन स्टेशनों के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों को किया जाना है। जिसके चलते एक सितंबर तक ट्रेन प्रभावित रहेंगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके त्रिपाठी ने बताया कि नॉन इंटरलॉकिंग प्रक्रिया के चलते 21, 25, 28 अगस्त और 01 सितंबर को विशाखापत्तनम से प्रस्थान करने वाली (18514) विशाखापत्तनम- किरंदुल रात्रि एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी।

यह भी पढें : Naxal Attack : सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर, 12 रायफल बरामद

वहीं 22, 26 अगस्त और 02 सितंबर को किरंदुल से छूटने वाली ट्रेन संख्या (18513) किरंदुल-विशाखापत्तनम रात्रि एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इस व्यवस्था के चलते यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढें : प्रशासन की बड़ी विफलता ! लंबे संघर्ष के बाद के बाद जगदलपुर में शुरू हुई थी हवाई सेवा , अब इस कारण से हो जाएगी बंद

इधर पैसेंजर पूरी तरह से रहेगी रद्द

Train Alert : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एके त्रिपाठी ने बताया कि 21 अगस्त से 01 सितंबर तक विशाखापत्तनम से छूटने वाली (08551) विशाखापत्तनम- किरंदुल ट्रेन रद्द रहेगी। इसी इसी प्रकार दिनांक 21 अगस्त से 02 सितंबर तक किरंदुल से छूटने वाली ट्रेन संख्या (08552) किरंदुल-विशाखापत्तनम ट्रेन रद्द रहेगी।