17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनाथ आश्रम के सेवादारों को किया गया सम्मानित

Raipur Hindi News : बेटी बचाओ मंच भाठागांव के पदाधिकारियों ने कोटा स्थित अनाथ बच्चों का आश्रम संचालित करने वाली संस्था सेवा भारती मातृ छाया के संचालनकर्ताओं को सम्मानित किया।

less than 1 minute read
Google source verification
अनाथ आश्रम के सेवादारों को किया गया सम्मानित

अनाथ आश्रम के सेवादारों को किया गया सम्मानित

रायपुर. बेटी बचाओ मंच भाठागांव के पदाधिकारियों ने कोटा स्थित अनाथ बच्चों का आश्रम संचालित करने वाली संस्था सेवा भारती मातृ छाया के संचालनकर्ताओं को सम्मानित किया।

यह भी पढें : ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस ने छेड़ा अभियान, 13 चालकों पर हुई कार्रवाई

इस मौके पर मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा, पदाधिकारी नीलम खान, नमिता राठौर, कामिनी पाल तथा रूपाली अग्रवालने शाल-श्रीफल तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर समाज सेवा सम्मान से प्रमुख सुधाकर कोडापुरकर, सह प्रमुख किशोर लांजेवर, राम कुमारी दीवान तथा अन्य सदस्यों को सम्मानित किया।

यह भी पढें : साइंस कॉलेज चौपाटी के 60 स्टॉलों का टेंडर दूसरी बार रद्द

जिन्होंने बेटा की चाह ना करते हुए बेटी को ही बेटा की तरह लालन-पालन कर रहे हैं, उनमें अविनाश राठौर, देव पाल तथा बेटियों को हमेशा प्रोत्साहित करने वाले दीपक अग्रवाल को बेटी गौरव सम्मान से सम्मानित किया।

यह भी पढें : August Festival 2023 : इस हरियाली तीज में महिलाएं बस करें ये एक काम, सिद्धि योग दिलाएगा ढेर सारा यश व वैभव