8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर ऑपरेशन सिंदूर चालू है तो फिर 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मैच क्यों? पूर्व CM बघेल ने केंद्र और भाजपा पर जमकर बोला हमला

CG Politics: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र और भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी व भाजपा को सिर्फ भारत के अल्पसंख्यकों से दिक्कत है, जहां फायदा होता है वहां ये गले लगाने लगते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
पूर्व CM बघेल

पूर्व CM बघेल (photo-patrika)

CG Politics: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र और भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मोदी व भाजपा को सिर्फ भारत के अल्पसंख्यकों से दिक्कत है, जहां फायदा होता है वहां ये गले लगाने लगते हैं। भारत में अल्पसंख्यकों से दूर भागते हैं, लेकिन भारत के बाहर जाते हैं तो शेखों के साथ बैठकर मैच देखते हैं। केरल और छत्तीसगढ़ में भाजपा का दोगलापन दिख रहा है। मिशनरियों का वोट पाने के लिए केरल भाजपा छत्तीसगढ़ में हुई कार्रवाई का विरोध करती है।

उन्होंने कहा कि केरल के भाजपा नेता कहते हैं जिन ननों को गिरफ्तार किया गया है, उनका धर्मांतरण और मानव तस्करी से कोई लेना-देना नहीं है। छत्तीसगढ़ में भाजपा क्रिश्चियनों पर विरोध करती है। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय यहां और दुर्ग सांसद विजय बघेल संसद में मानव तस्करी और धर्मांतरण की बात करते हैं और केरल भाजपा आरोपों को खारिज करती है।

वोट चाहिए तो गौमाता है, लेकिन पूर्वोत्तर और गोवा जाकर गो-माता के बारे में बात नहीं करते। अरुणाचल से आने वाले इनके केंद्रीय मंत्री किरण रिज़िज़ू कहते हैं कि मैं बीफ़ खाता हूं। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री कहते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर चालू है। अगर ऑपरेशन सिंदूर चालू है तो फिर 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मैच क्यों हो रहा है? पहलगाम के शहीदों के परिवारों को आप इस मैच पर क्या जवाब देंगे?