19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूरी से लौटने वाली ट्रेनों में नहीं जगह, ट्रेन में सीट के लिए संघर्ष, लंबी वेटिंग जारी…

CG Train News: पूरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंचें। रथयात्रा के समापन पर पूरी से लौटने वाले लोगों को ट्रेनों में सीटों के लिए मशक्कत करना पड़ा रहा है।

2 min read
Google source verification
पूरी से लौटने वाली ट्रेनों में नहीं जगह(photo-unsplash)

पूरी से लौटने वाली ट्रेनों में नहीं जगह(photo-unsplash)

CG Train News: पूरी में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में शामिल होने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंचें। रथयात्रा के समापन पर पूरी से लौटने वाले लोगों को ट्रेनों में सीटों के लिए मशक्कत करना पड़ा रहा है। पूरी से रायपुर की ओर आने वाली सभी ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं है। हालात यह हैं कि सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए सभी श्रेणियों में वेटिंग लिस्ट 100 के पार जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: CG News: इन चार जिलों में हुआ नए महिला थाने का शुभारंभ, CM साय ने कही ये बात

CG Train News: सासंदों के साथ बैठक

रेलवे के विकास व यात्री सुविधाओं से जुड़े मसलों पर रायपुर डीआरएम कार्यालय सभागार में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल, दुर्ग सांसद विजय बघेल व अन्य सांसद 30 जून को बैठक करेंगे। बैठक में ट्रेनों के लगातार परिचालन, यात्री सुविधा से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। वहीं पूर्व में हुई बैठक में उठाए गए मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

वेटिंग सौ के पार

गाड़ी संया 22827 पूरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 127 वेटिंग चल रही है। वहीं थर्ड एसी में 51 वेटिंग है। गाड़ी 18245 पूरी-दुर्ग एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 79 वेटिंग तो थर्ड एसी में 29 वेटिंग है। वहीं गाड़ी संया 20823 पूरी-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 114 वेटिंग है। गाड़ी संख्या 12994 पूरी- गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 100 वेटिंग है।

स्पेशल ट्रेनें भी कम

हालांकि रेलवे ने पूरी आने-जाने के लिए कुछ रथयात्रा स्पेशल ट्रेन चलाई हैं, लेकिन ट्रेनों की संया ज्यादा नहीं होने से इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिला। स्पेशल ट्रेनों की संख्या अधिक नहीं होने से इसका भार प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों पर आ गया। हर दिन चलनी वाली ट्रेनों में अगले सप्ताह तक का एसी व स्लीपर क्लास में रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा है। ऐसे हालात आगामी कुछ दिनों तक और रह सकते हैं।