27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में सड़कों की चौड़ाई कम, ऊपर से रोड पर ही पार्किंग-दुकानों का सामान

CG News : शहर की सड़कों की चौड़ाई कम है, ऊपर से लोग रोड पर वाहनों की पार्किंग करते हैं और दुकानों का सामान भी पसरा रहता है।

2 min read
Google source verification
शहर में सड़कों की चौड़ाई कम, ऊपर से रोड पर ही पार्किंग-दुकानों का सामान

शहर में सड़कों की चौड़ाई कम, ऊपर से रोड पर ही पार्किंग-दुकानों का सामान

रायपुर। CG News : शहर की सड़कों की चौड़ाई कम है, ऊपर से लोग रोड पर वाहनों की पार्किंग करते हैं और दुकानों का सामान भी पसरा रहता है। इससे कई इलाकों में ट्रैफिक की समस्या रहती है। सुबह-शाम जाम से लोग परेशान होते हैं। राजधानी के अवंती विहार, फाफाडीह, पुराना धमतरी रोड, एमजी रोड, आमापारा, पुरानी बस्ती, रायपुरा रोड, जीई रोड आदि में यह नजर आम है।

कारोबारियों के सामान के अलावा रेस्टोरेंट, कैफे के वाहन भी सड़कों पर ही खड़े होते हैं। इससे ट्रैफिक बाधित होता है। कुछ दिन पहले नगर निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त बैठक भी हुई थी। इसके बावजूद नगर निगम ने ठेले-खोमचे वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं की है और न ही ट्रैफिक पुलिस ने अवैध पार्किंग वालों पर सख्ती की है।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : चुनावी मैदान की किलेबंदी को मजबूत करने बनाई रणनीति, दूसरे राज्यों से आए भाजपा नेता फील्ड में...


सड़क पर ही लग जाती है दुकानें
आमापारा से रविशंकर यूनिवर्सिटी तक सड़क के किनारे अवैध वेडिंग जोन बन गए हैं। दोपहर बाद से सैकड़े ठेले, खोमचे वाले सड़क किनारे स्टॉल लगा लेते हैं। इनमें आने वाले ग्राहक अपने वाहन भी यहीं खड़ी करते हैं। इससे मेनरोड में चलने वालों को परेशानी होती है। साथ ही इन स्टॉलों में बनने वाले खाद्य सामग्री से उड़ने वाले मसाले से लोगों की आंखों में जलन भी होती है।

यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर CM बघेल बोले - बड़ी घोषणा करेंगे.. देखें video


चौपाटी के लिए ठेले वालों की, खुल रही दुकानें
एमजी रोड में चौपाटी की आड़ में पूरा मार्केट खुल रहा है। चौपाटी में केवल निर्धारित ठेले में ही दुकान लगाने की अनुमति है, लेकिन ठेले वालों के साथ ही सभी दुकानें भी खुली रहती हैं। होटल, रेस्टोरेंट और खाने-पीने की दुकानें देर रात तक खुली रहती हैं। इनमें आने वाले ग्राहकों की गाडि़यों से पूरा रोड जाम होता है। इसके बावजूद नगर निगम और यातायात पुलिस कार्रवाई नहीं करती है।


कार्रवाई भी नहीं हुई शुरू
शहर के सभी प्रमुख बाजार में व्यापारी अपना सामान दुकान के बाहर सड़क तक लगाते हैं। इससे लोगों का उस इलाके से गुजरना मुश्किल हो जाता है। पंडरी कपड़ा मार्केट, गोलबाजार, एमजी रोड, तेलीबांधा, राजातालाब, पुराना धमतरी रोड, पंडरी-मोवा रोड, पुरानीबस्ती मेन रोड, आमापारा, फाफाडीह रोड आदि में अधिकांश कारोबारी अपने सामान दुकान के बाहर तक लगाते हैं। इससे ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है। नगर निगम को कार्रवाई करने कहा गया है। अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
-सचिंद्र चौबे, एएसपी-ट्रैफिक, रायपुर