26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भद्दी-भद्दी गालियां देती है ये महिला, दुकानदार को दी जान से मारने की धमकी, ऑडियो सुन पुलिसवालों का चकराया सिर

Raipur Crime News: तिल्दा के जनपद कांप्लेक्स में संचालित शबा ऑटो पार्ट्स के दुकान में पहुंच कर एक महिला ने दबंगई दिखाते हुए, दुकान मालिक को न केवल गालियां दी, उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

2 min read
Google source verification
This woman abuses obscenely, threatens to kill the shopkeeper

भद्दी-भद्दी गालियां देती है ये महिला, दुकानदार को दी जान से मारने की धमकी,

Chhattisgarh News: तिल्दा-नेवरा। तिल्दा के जनपद कांप्लेक्स में संचालित शबा ऑटो पार्ट्स के दुकान में पहुंच कर एक महिला ने दबंगई दिखाते हुए, दुकान मालिक को न केवल गालियां दी, उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली। 15 दिन पहले भी इस महिला ने दुकान में घुसकर दुकान में रखे सामान को सड़क पर फेंक दिया था और गल्ले के पास रखे वही खाते लेकर चली गई थी।

बताया जाता है कि महिला ट्रांसपोर्ट का काम करती है। पांच-छह महीने पहले उक्त महिला ने शबा ऑटो पार्ट्स से टायर की खरीदी की थी। इस एवज में उसने दुकान मालिक सादिक खान को 1 लाख 34 हजार के दो चेक दिए थे। चेक देते (cg crime news) समय महिला ने दुकानदार से 2 महीने बाद चेक क्लियर कराने की बात कहीं थी। समय अवधि पूरी हो जाने के बाद जब सादिक ने महिला से बैंक में चेक जमा कर क्लियर कराने की बात कहीं तो महिला उसे धमकी देने लगी।

यह भी पढ़े: जीजा ने की हैवानियत की सारी हदें पार, नाबालिग साली का हाथ पैर बांधकर किया दुष्कर्म, दी मारने की धमकी

महिला ने दिखाई दबंगई

इसी बीच सादिक ने संबंधित बैंक में चेक जमा कर दिए। उन्होंने चेक यह सोच कर जमा किया कि यदि चेक बाउंस हुआ तो मामले को लेकर वे न्यायालय में फरियाद करेंगे, लेकिन ऐसी नौबत नहीं आई महिला के द्वारा दिए गए दोनों चेक क्लियर हो गए। कुछ दिनों बाद जब महिला को जानकारी हुई कि दुकानदार ने चेक क्लियर करा लिए हैं, तो वह उसके दुकान पहुंच गई और दुकान में बैठे मालिक साजिद खान से दबंगई दिखाते हुए धमकाते कहा कि बिना बताए चेक क्यों क्लियर कराया। कहते हुए रुपए वापस करने की मांग करने लगी और जब सादिक ने रुपए वापस करने से इनकार किया तो उन्होंने दुकान में रखे सामानों को सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया।

उस दौरान इस नजारे को देखने के लिए सड़क पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे। बाद में महिला ने दुकान में घुसकर काउंटर पर (raipur crime news) गल्ले के ऊपर रखें खाता-बही को उठा लिया और बिना लौटाए खातों को लेकर चली गई।

यह भी पढ़े: दूध व मछली एक साथ खाने से नहीं हैं ऐल्बिनिजम का कोई लेना-देना, इस कारण से होती हैं यह बीमारी

जान से मारने की दी धमकी

इस घटना के बाद सादिक ने थाना पहुंचकर पुलिस में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करने एक आवेदन दिया। दूसरे दिन टीआई ने महिला को थाना बुलाकर इस संदर्भ में उनसे बयान लिया। पहले तो महिला ने कई झूठी बातें बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार की। पुलिस ने खाता बही वापस करने के साथ आइंदा इस तरह की गलती न करने की समझाइश देकर महिला को वापस भेज दिया। लेकिन सोमवार को दोपहर को महिला अपनी कार से शबा ऑटो में पहुंची और नीचे उतर कर दुकान मालिक के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगी। पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया है।

प्रार्थी ने पुलिस को महिला के (crime news) द्वारा दी जा रही धमकी और गाली गलौज करने का ऑडियो भी दिखाया है, जिसमें महिला दबंगई करते हुए गाली गलौज कर रही है।

यह भी पढ़ें: नवजात बेटी के घर आगमन की मना रहे थे खुशी, इधर गोदाम में लग गई भीषण आग, मचा हड़कंप