
Tiger PM Report
Tiger PM Report: कोरिया जिले के सोनहत वन परिक्षेत्र में एक सप्ताह पहले मृत पाए गए बाघ की मौत को लेकर जांच रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, बिसरा की जांच उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में की गई है।
इस मामले में मीडिया में रिपोर्ट आने की खबरें सामने आई थीं, जिसमें बाघ की पसली की हड्डियां टूटने से मौत होने की बात कही गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बिसरा जांच में जहर से मौत की संभावना से इनकार किया गया है। बताया जा रहा है कि बाघ की पसलियों की तीन हड्डियां टूटी हुई थीं, जो उसकी मौत का कारण हो सकती हैं।
बाघ के बिसरा में फेफड़े, यकृत, गुर्दे, प्लीहा, हृदय, पेट और आंतों के नमूनों की जांच में किसी भी प्रकार के भारी धातु या कीटनाशक का कोई सबूत नहीं मिला है। यह जानकारी वन्यजीव संरक्षण और प्रबंधन केंद्र, बरेली द्वारा दी गई है।
Updated on:
16 Nov 2024 10:57 am
Published on:
16 Nov 2024 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
