1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांधीधाम स्पेशल का समय बदला, अहमदाबाद और मुम्बई की ट्रेनें अब हर दिन

रायपुर जंक्शन से दोनों प्रमुख शहरों के लिए आज से चलेंगी, अभी एक दिन थीं

less than 1 minute read
Google source verification
गांधीधाम स्पेशल का समय बदला, अहमदाबाद और मुम्बई की ट्रेनें अब हर दिन

गांधीधाम स्पेशल का समय बदला, अहमदाबाद और मुम्बई की ट्रेनें अब हर दिन

रायपुर. दशहरा और दिवाली के त्योहारी सीजन में ट्रेनें चलाने की हलचलें अब तेज हुई हैं। गांधीधाम स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन के परिचालन समय में रेलवे ने जहां कुछ परिवर्तन किया है। रायपुर जंक्शन से सप्ताह में एक दिन चलने वाली मुंबई और अहमदाबाद जैसे शहरों के लिए अब हर दिन ट्रेन की सुविधा यात्रियों और कारोबारियों को भी मिलने जा रही है। मुंबई के लिए हावड़ा से मंगलवार को मुंबई स्पेशल रवाना हुई, जो बुधवार को रायपुर स्टेशन से होकर आगे बढ़ेगी। इसी तरह अहमदाबाद स्पेशल भी प्रतिदिन चलेगी। इन दोनों गाडिय़ों का टाटानगर एवं चक्रधरपुर रेल्वे स्टेशनो में ठहराव दिया गया है।

इन दोनों ट्रेनों का परिचालन 1 जून से शुरू हुआ है, जिसे पहले सप्ताह में तीन दिन चलाया गया, फिर एक दिन रेलवे प्रशासन ने कर दिया था। गाड़ी संख्या 02810-02809 हावड़ा-मुम्बई-हावड़ा स्पेशल ट्रेन एवं 02834-02833 हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन चलेंगी। क्योंकि कारोबारियों के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। रेलवे प्रशासन के अनुसार ट्रेन नंबर 02810 हावड़ा-मुम्बई स्पेशल ट्रेन का प्रतिदिन परिचालन शुरू कर दिया गया है। जबकि ट्रेन नंबर 02809 मुम्बई-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 8 अक्टूबर से प्रतिदिन मुम्बई से चलेगी। ट्रेन नंबर 02834 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर से और ट्रेन नंबर 02833 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल 10 अक्टूबर से प्रतिदिन अहमदाबाद से चलेगी ।

खुर्दा रोड-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल से होकर चलने वाली ट्रेन नंबर 02974 खुर्दा रोड-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है । नई समय सारणी के अनुसार बड्नेरा स्टेशन में सुबह 10.30 बजे पहुंचकर 10.33 बजे रवाना, अकोला 11.40 बजे पहुंचकर 11.45 बजे रवाना एवं भुसावल स्टेशन 14 बजे पहुंचकर 14.05 बजे रवाना रवाना होगी। इस बदलाव का नागपुर से रायपुर स्टेशन तक आने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।