
Train Accident In Jharkhand: चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबाम्बो स्टेशन के पास ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त होने दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हुई है। यात्री जैसे-तैसे दूसरी ट्रेनों से रवाना हुए। देर शाम तक सुधार नहीं होने से पांच ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी, जिनमें 12101 एलटीटी- शालीमार, 18114 बिलासपुर –टाटा एक्सप्रेस, 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द, 22906 शालीमार- ओखा एक्सप्रेस और 12809 मुंबई-हावड़ा मेल शामिल हैं।
ये ट्रेनें बुधवार को रायपुर स्टेशन नहीं आएंगी। 31 जुलाई को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल परिवर्तित मार्ग टाटा- चांडिल- पुरुलिया- हटिया-राउरकेला होकर मुंबई पहुंचेगी।
Train Alert: आज ये एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द
Updated on:
31 Jul 2024 01:23 pm
Published on:
31 Jul 2024 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
