
Train Cancelled : रविवार को स्टेशन में गाड़ी आने के इंतजार में यात्रियों की भीड़ लगी रही। अब साल-2023 को अलविदा कहने और नए साल 2024 का जश्न बनाने के लिए लोग पहले से कई जगह घूमने-फिरने की तैयारियां किए हैं। ट्रेनों के लेटलतीफी से यात्री परेशान हैं। (railway update) रविवार को स्टेशन में गाड़ी आने के इंतजार में यात्रियों की भीड़ लगी रही। (railway alert) अब साल-2023 को अलविदा कहने और नए साल 2024 का जश्न बनाने के लिए लोग पहले से कई जगह घूमने-फिरने की तैयारियां किए हैं।
परंतु इसी दौरान रायपुर-बिलासपुर से होकर दक्षिण भारत के लिए चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल हो रही हैं। क्योंकि दक्षिण मध्य रेलवे के काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी पार्टी रोड स्टेशन और उप्पल स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन के लिए ब्लॉक लगने जा रहा है। (train update) इसलिए कोरबा और बिलासपुर से बेंगलुरु, केरल, हैदराबाद, सिकंदराबाद जैसे शहरों के बीच नए साल के पहले सप्ताह में कैंसिल होने जा रही हैं।
इन ट्रेनों को कैंसिल करनी तारीखें तय
- 3 जनवरी को कोरबा से चलने वाली 22647 कोचुवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी। यह ट्रेन 1 जनवरी को कोचुवेली से नहीं चलेगी।
- 2 और 9 जनवरी को बिलासपुर से 22619 तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी। यह ट्रेन तिरुनेलवेली से 31 दिसंबर तथा 7 जनवरी को रद्द रहेगी।
- 9 और 14 जनवरी को 12251 यशवंतपुर से कोरबा के लिए आने वाली ट्रेन रद्द रहेगी। कोरबा से यह ट्रेन 11 और 14 जनवरी को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 07051 हैदराबाद रक्सौल स्पेशल एक्सप्रेस 30 दिसंबर, 6 जनवरी तथा 13 जनवरी को रद्द और रक्सौल तरफ से 2, 9 और 16 जनवरी को रद्द रहेगी।
- ट्रेन संख्या 03253 पटना सिकंदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 1, 3, 8 एवं 10 जनवरी को रद्द रहेगी। सिकंदराबाद से 5 और 12 जनवरी को पटना के लिए कैंसिल रहेगी।
- ट्रेन संख्या 07255 पटना स्पेशल एक्सप्रेस हैदराबाद से 03 तथा 10 जनवरी को रद्द रहेगी।
बिलासपुर-मद्रास एक्सप्रेस का मार्ग बदला
बिलासपुर से 31 दिसंबर तथा 7 जनवरी को मद्रास एक्सप्रेस नंबर की ट्रेन 12851 अपने निर्धारित मार्ग के बदले परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखौली-विजीनगरम-दुववाड़ा-विजयवाड़ा मार्ग से चलेगी तथा मद्रास तरफ से 1 जनवरी और 8 जनवरी को बिलासपुर के लिए परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा-दुववाड़ा- विजीनगरम-लखौली-रायपुर- बिलासपुर मार्ग से चलेगी।
Published on:
25 Dec 2023 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
