29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ramlala Darshan Yojana: रामलला दर्शन योजना के तहत गई ट्रेन, भांचा राम के दर्शन को ननिहाल से गए 850 लोग

Ramlala Darshan Yojana: रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर संभाग के 850 श्रद्धालु जय श्री राम के जयघोष के साथ विशेष ट्रेन से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। यात्रा के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रद्धालुओं की यात्रा के मंगलमयी होने की कामना की।

2 min read
Google source verification
Ramlala Darshan Yojana: रामलला दर्शन योजना के तहत गई ट्रेन, भांचा राम के दर्शन को ननिहाल से गए 850 लोग

रामलला दर्शन योजना के तहत गई ट्रेन (Photo Patrika)

Ramlala Darshan Yojana: राज्य सरकार द्वारा प्रदेशवासियों की आस्था और श्रद्धा को मूर्त रूप देने के लिए प्रारंभ की गई श्री रामलला दर्शन योजना के तहत मंगलवार को रायपुर रेलवे स्टेशन से रायपुर संभाग के 850 श्रद्धालु जय श्री राम के जयघोष के साथ विशेष ट्रेन से अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। यात्रा के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्रद्धालुओं की यात्रा के मंगलमयी होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा श्रद्धालुओं को हमारे ’भांचा राम’ श्रीरामलला के नि:शुल्क दर्शन कराने की यह पुण्य यात्रा अनवरत जारी है।

उन्होंने कहा, श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत सरकार ने मार्च 2024 तक 20,000 श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम भेजने का लक्ष्य निर्धारित किया था, किंतु प्रदेशवासियों की अद्वितीय आस्था, उत्साह, और सरकार की प्रतिबद्धता के चलते यह संख्या 22,000 से अधिक हो चुकी है। इस यात्रा में श्रद्धालुओं को काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन का सौभाग्य भी प्राप्त हो रहा है।

जय श्री राम के नारों से गूंजा रेलवे स्टेशन: राजस्व, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने दोपहर 1 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। ट्रेन के प्रस्थान के दौरान रायपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 7 जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। तीर्थयात्रियों और उनके परिजनों में विशेष उत्साह और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला। यात्रियों का पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य एवं लोकवाद्य से स्वागत किया गया, वहीं आईआरसीटीसी के प्रतिनिधियों द्वारा तिलक लगाकर अभिवादन किया गया।

डेढ़ घंटे देरी से रवाना हुई ट्रेन, यात्री बेहाल

प्लेटफार्म 7 से अयोध्या धाम के लिए स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया। इसे 12 बजे रवाना किया जाना था। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आने वाले थे, लेकिन ऐन वक्त पर उनका आना कैंसल होने की वजह से ट्रेन को रवाना करने में देरी हो गई। इस ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रद्धालु निर्धारित समय से पहले ही आकर अपनी सीटों पर बैठ गए। इसके बाद मंत्री वर्मा पहुंचे। उन्होंने करीब 1.20 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उमस और गर्मी से यात्री परेशान रहे।