आचार संहिता के बीच अवैध प्लाॅटिंग का बिछा जाल, कलेक्टर का खसरा ब्लॉक करने का फरमान भी बेअसर
रायपुरPublished: Oct 15, 2023 09:56:51 am
CG Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के साथ ही राजधानी में अवैध प्लाॅटिंग का जाल तेजी से बिछने लगा है।


आचार संहिता के बीच अवैध प्लाॅटिंग का बिछा जाल, कलेक्टर का खसरा ब्लॉक करने का फरमान भी बेअसर
रायपुर। CG Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के साथ ही राजधानी में अवैध प्लाॅटिंग का जाल तेजी से बिछने लगा है। एकड़ों में दो-चार ट्रक मुरम डालकर लोगों को प्लाॅट बेचने का खेल जोर पकड़ रहा है। क्योंकि सामने दशहरा-दिवाली होने से लोग अवैध प्लाॅटिंग में ज्यादा से ज्यादा प्लाॅट बेचने और रजिस्ट्री करा देने के लिए तरह-तरह के प्रचार माध्यमों का उपयोग कर रहे हैं।