
झारखंड से आए शातिर बदमाशों के खतरनाक मंसूबों को जानकर पुलिस के उड़ गए होश
रायपुर/तिल्दा-नेवरा. राजधानी रायपुर में पुलिस ने दो एेसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने दो दिन पहले तिल्दा-नेवरा के पंजाब नेशनल बैंक में सेंधमारी का प्रयास किया था। पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए जब शातिर चोरों ने अपने करतूतों के साथ मंसूबों के बारे में खुलासा किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
दरअसल, शुक्रवार की रात को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदेही तिल्दा स्थित एसबीआई बैंक के पास घूम रहे हैं। गश्त कर रही पेट्रोलिंग टीम ने आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ की। आरोपी ने दो दिन पहले पंजाब नेशनल बैंक में चोरी का प्रयास करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों ने अपना नाम झारखंड निवासी इम्तियाज खान व मोहम्मद वाजीद बताया।
पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। वहां से ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लोहे की २ आरी, पोकलेन मशीन, जैक व रॉड जब्त किया है। उरला सीएसपी यूके चंद्रवंशी के मुताबिक पीएनबी बैंक की मैनेजर ज्योति नंदनवार ने पुलिस को बताया था कि पंजाब नेशनल बैंक में 13 दिसंबर की रात को अज्ञात व्यक्तियों ने शटर तोड़ चोरी करने का प्रयास किया था।
सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया था आरोपियों ने
पंजाब नेशनल बैंक में चोरी करने की नीयत से घुसे आरोपियों ने बैंक के अंदर घुसते ही सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया था। कैमरा तोडऩे के बाद आरोपियों ने लॉकर रुम खोलने का प्रयास किया। तकरीबन आधा घंटा तक जब लॉकर नहीं खुला तो बैंक के कांच तोड़कर आरोपी फरार हो गए।
कई बार बनाई चोरी की योजना
पुलिस को दिए बयान में आरोपियों ने कबूल किया कि वे अक्टूबर में झारखंड से रायपुर बैंक लूटने के इरादे से आए थे। इलाके के कई बैंकों में उन्होंने रेकी कर चोरी करने की योजना बनाई, लेकिन हर बार विफल रहे। लगातार प्रयास के बाद भी जब आरोपी सफल नहीं हुए तो सरोरा स्थित लोहा फैक्ट्री में मजदूरी करने लगे।
सरोरा में चोरी होने के कारण पुलिस की चहल पहल बढ़ी तो आरोपी अंबिकापुर जाकर मजदूरी करने लगे। 11 दिसंबर को आरोपी फिर रायपुर पहुंचे। मजदूरी करके कमाए पैसों से आरोपियों ने आरी, रॉड व जैक खरीदी। पंजाब नेशनल बैंक की रेकी कर आरोपियों ने रॉड के सहारे शटर व कांच तोड़ा और बैंक के अंदर दाखिल हो गए।
Published on:
17 Dec 2017 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
