26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में दो बड़ी पार्किंग, एक फ्री…फिर भी वाहन नहीं रखते लोग

Raipur News: त्योहार का सीजन शुरू होते ही शहर के प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ लगने लगी हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक जाम से लोग परेशान होने लगे हैं।

2 min read
Google source verification
 Two big parkings in city, yet people do not keep vehicles Raipur

शहर में दो बड़ी पार्किंग, एक फ्री...फिर भी वाहन नहीं रखते लोग

रायपुर। Chhattisgarh News: त्योहार का सीजन शुरू होते ही शहर के प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की भीड़ लगने लगी हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक जाम से लोग परेशान होने लगे हैं। इसकी बड़ी सड़कों पर भीड़ के बावजूद कार और छोटे मालवाहकों का प्रवेश होना है। शहर में दो बड़े मल्टीलेवल पार्किंग हैं। इसके बावजूद लोग यहां कार खड़ी नहीं करते हैं। एक पार्किंग तो पूरी तरह निशुल्क है। इसके बाद भी यहां कार खड़ी नहीं करते हैं। कार लेकर ही मालवीय रोड, सदर बाजार, एमजी रोड, गोलबाजार में घुसते हैं। इससे ट्रैफिक जाम होता है। उल्लेखनीय है कि इन बाजारों में शहर के अलावा आसपास के दूसरे शहरों के लोग भी खरीदारी करने आते हैं। इस कारण भीड़ बढ़ जाती है।

पार्किंग में नहीं करते खड़ी

मालवीय रोड, एमजी रोड, गोलबाजार आने वाले अपनी कार जयस्तंभ चौक स्थिति मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ी कर सकते हैं, लेकिन अधिकांश लोग वहां कार खड़ी नहीं कर रहे हैं। पार्किंग का ग्राउंड फ्लोर ही भरा रहता है। ज्यादा से ज्यादा फर्स्ट फ्लोर में वाहन खड़ी करते हैं। इसके अलावा गांधी मैदान में भी पार्किंग के लिए जगह है, लेकिन वहां भी कार खड़ी नहीं करते हैं। दुकान तक कार ले जाते हैं।

यह भी पढ़े: आज दिवाली: जिले का हर गांव, कस्बा और शहर एक करोड़ दीयों से होगा जगमग

निशुल्क पार्किंग का भी इस्तेमाल नहीं

कलेक्टोरेट चौक स्थिति मल्टीलेवल पार्किंग को निशुल्क कर दिया गया है। इसके बाद भी लोग वहां अपने वाहन खड़ी नहीं कर रहे हैं। पार्किंग का बड़ा हिस्सा खाली पड़ा रहता है। पार्किंग के बजाय आसपास वाहन खड़ी कर देते हैं। इससे बाहर जाम लगने लगता है। निशुल्क होने के बाद भी पार्किंग में लोग अपने वाहन खड़े नहीं करते हैं।

कार-मालवाहक की एंट्री पर रोक

बार-बार जाम और ग्राहकों की भीड़ को देखते हुए मालवीय रोड में पुलिस ने गुरुवार को कार और मालवाहकों के प्रवेश पर रोक लगा दिया। इससे काफी राह मिली। हालांकि बुजुर्ग और दिव्यांगजनों के वाहनों को जाने दिया गया। धनतेरस के दिन बाजार में भीड़ को देखते हुए दूसरे बाजार में भी कार के प्रवेश पर रोक लगा सकते हैं। जरूरत के हिसाब से पुलिस कार्रवाई भी करेगी।

जरूरत पड़ने पर अन्य मार्केट में भी कार और मालवाहकों की एंट्री पर रोक लगाया जाएगा। लोगों से अपील है कि वे मार्केट आते समय अपने वाहन को पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करें। - सचिंद्र चौबे, एएसपी-ट्रैफिक, रायपुर

यह भी पढ़े: भूपेश सरकार ने गो-सेवा और राम काज का काम किया: प्रदीप जैन