8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Urban Body Elections 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पोलिंग बूथ के बाहर वोटर्स की लगी लंबी कतार

Urban Body Elections 2025: छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत हो चुकी है। मतदान केंद्रों में सुबह से ही वोटरों की भीड़ है।

2 min read
Google source verification
Urban Body Elections 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, पोलिंग बूथ के बाहर वोटर्स की लगी लंबी कतार

Urban Body Elections 2025: छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत हो चुकी है। मतदान केंद्रों में सुबह से ही वोटरों की भीड़ है। इस बार के चुनाव में युवा, बुजुर्ग व महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जा रहे हैं।

बता दें कि राज्य के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायतों में वोट डाले जा रहे है। इनमें रायपुर, अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव और रायगढ़ नगर निगम शामिल हैं। मतदान केंद्रों में सुबह से ही वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है। सभी जगह का परिणाम 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

राजनांदगांव में मतदाता की लंबी कतार

राजनांदगांव के पोलिंग बूथ पर सुबह से मतदान के लिए कतार में खड़े होकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। इसी तरह अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में मतदान शुरू हो गया है।‌ सुबह 8 बजे से पहले ही वोटर्स पोलिंग बूथ पहुंचने लगे हैं।

यह भी पढ़े: CG Election 2025 LIVE: कुछ ही देर में शुरू होगी वोटिंग की प्रक्रिया, 10 नगर निगम, 49 पालिका में होगा मतदान

जगदलपुर में भी वोटिंग के लिए लगी कतार

जगदलपुर में भी वोटिंग के लिए सुबह से कतार लगी हुई है। सुबह से वोटर्स पोलिंग बूथ के बाहर कतार में खड़े हैं।

रायपुर में पोलिंग बूथ पहुंच रहे वोटर्स

रायपुर के मौलाना रऊफ वार्ड में मतदान के लिए वोटर्स पहुंचने लगे हैं। जो पहुंच चुके हैं वो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

कोरबा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं की लंबी कतार

कोरबा नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी। लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है।

बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं की लंबी कतार

बिलासपुर जिले के 07 नगरीय निकायों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। लोग उत्साह से मतदान करने इंतजार कर रहे हैं।