20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vande Bharat Train in CG: हवाई जहाज जैसी सीटें, 160kmph की स्पीड, जानें वंदे भारत ट्रेन की खासियत

अब किसी भी (Vande Bharat Train in chhattisgarh) वक्त यह ट्रेन रायपुर पहुंच जाएगी। ट्रेन को देखने के लिए लोगों में भारी उत्सुकता है। फिलहाल हम आपको यात्रा में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बता रहे हैं

3 min read
Google source verification
 जानें वंदे भारत ट्रेन की खासियत

जानें वंदे भारत ट्रेन की खासियत

वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने से अब बिलासपुर और नागपुर का सफर और आसान हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (Vande Bharat Train in chhattisgarh) ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं अब किसी भी वक्त यह ट्रेन रायपुर पहुंच जाएगी। ट्रेन को देखने के लिए लोगों में भारी उत्सुकता है। फिलहाल हम आपको यात्रा में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ आ रही Vande Bharat Train, PM मोदी ने किया रवाना, इन स्टेशनों पर रहेगा स्टॉपेज, देखें समय

वंदे भारत एक्सप्रेस एक घरेलू रेल सेवा है, जो भारतीय रेलवे की नेक्स्ट जनरेशन वाली ट्रेन है। वंदे भारत एक्सप्रेस अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें बायो-वैक्यूम शौचालय, वाई-फाई और ऑटोमेटिक दरवाजे हैं। पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) को 2019 में दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाया गया। आज से यह ट्रेन नागपुर से बिलासपुर के लिए चलेंगी।


जानिए किराया और समय

रेल अफसरों के अनुसार 12 दिसंबर से वंदे भारत ट्रेन रोजाना चलेगी केवल शनिवार को छोड़कर। इसी दिन से यात्री सफर कर सकेंगे। इस ट्रेन में रिजर्वेशन शुरू हो गया है। इस ट्रेन का किराया दो श्रेणियों में तय है। एग्जीक्यूटिव क्लास की सीटें 60 डिग्री घुमावदार हैं, जिसमें बिलासपुर से नागपुर तक किराया 1890 रुपए और केटरिंग सेवा 155 मिलकर 2045 रुपए लगेगा और रायपुर से नागपुर का 1540 रुपए और केटरिंग सेवा 155 रुपए मिलाकर 1695 रुपए है। जबकि चेयरकार में 1075 रुपए है, जिसमें केटरिंग सेवा चार्ज 122 रुपए देना पड़ेगा। रायपुर से नागपुर का किराया चेयरकार में 775 रुपए और केटरिंग सेवा 122 रुपए मिलाकर 900 रुपए देना पड़ेगा। इसी श्रेणी में रायपुर से बिलासपुर का 455 रुपए और केटरिंग 66 रुपए मिलाकर 525 रुपए लगेगा। रेल अफसरों के अनुसार केटरिंग सेवा लेना अनिवार्य नहीं है।

यह भी पढ़ें: Vande Bharat Train: कितना लगेगा रायपुर से नागपुर का किराया, क्या-क्या मिलेगी सुविधा, जानें खासियत

कड़ी सुरक्षा में निकलेगी

वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे के तीनों डिवीजनों को अलर्ट किया गया है। रेलवे ट्रैक के 5-5 किलोमीटर के दायरे में ट्रैक मैन और स्टेशनों के पास सुरक्षा जवानों की तैनाती की गई है। ताकि ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से सुरक्षित हो।

यह भी पढ़ें: Weather Alert : दिन का पारा गिरा, रात को बढ़ा, अगले इतने दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम


रायपुर में 50 जवानों हुए तैनात

रायपुर डिवीजन के आसपास के स्टेशनों में 50 जवानों की तैनाती की गई है। ट्रेन पर कोई पत्थर न फेंके, पटरी तरफ मवेशी न छोड़े, इसके लिए लगातार बस्तियों के आसपास लोगों को अलर्ट किया जा रहा है। बिलासपुर तक 22 स्टेशनों में वंदे भारत ट्रेन का लोग वेलकम करेंगे। शनिवार से रिजर्वेशन शुरू हुआ तो पहले दिन रायपुर रेल डिवीजन के काउंटरों से 289 यात्रियों ने अपनी-अपनी सीटें रिजर्व कराई। 16 कोच की ट्रेन में 1128 कुल सीटें हैं।

यह भी पढ़ें: Petrol price in chhattisgarh : रविवार को आम आदमी को पेट्रोल से मिली राहत या लगा झटका, देखें नई कीमत


इन स्टेशनों पर रहेगा स्टापेज

वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज बिलासपुर से नागपुर के बीच रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव और गोंदिया स्टेशन में दिया गया है।

वंदे एक्सप्रेस ट्रेन की खासियत
- पुराने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में नई ट्रेन की सीटें बैठने और आराम के लिए हवाई जहाज की तरह हैं।
- नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 140 सेकेंड में 160 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार तक पहुंच सकता है।
इमरजेंसी के दौरान बचने के लिए चार एस्केप विंडो लगाई गई हैं।
- इस ट्रेन में घरेलु तकनीकी कवच है, जो दो ट्रेनों को आपस में टकराने से बचाएगी और एक दूसरे को आमने सामने आने पर पहले ही रोक देगी।
- इसमें रोशनी के साथ वंदे भारत नई टेक्नोलाॅजी वाले पंखे, एसी और वेंटिलेशन की सुविधा है।
- यात्रियों को सूचना देने के लिए इसमें 24 इंच का डिस्प्ले लगाया गया है।
- सुरक्षा के साथ ही इसके सुविधाओं की देखभाल करने के लिए कर्मचारियों की तैनाती की गई है।
- नए वंदे भारत प्लेटफॉर्म के साइड में कोच के बाहर रियर व्यू कैमरा समेत कुल चार कैमरे लगाए गए हैं।
- ट्रेन में आग लगने का खतरा कम होगा, क्योंकि यह पहले ही सूचना पहुंचा देता है।
- प्रत्येक कोच में दो सिग्नलिंग लाइटें होती हैं, जिनका उपयोग रास्ते के स्टेशनों के साथ संचार करने के लिए किया जा सकता है।
- ड्राइवर- गार्ड चैट में एक वॉयस रिकॉर्डिंग विकल्प शामिल है। इसके अलावा, क्लास 3 और क्लास 4 सर्ज अरेस्टर विद्युत सुरक्षा के लिए उपलब्ध हैं। जो पिछले क्लास 2 और क्लास 3 सर्ज अरेस्टर से बेहतर है।