5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

Video: छत्तीसगढ़ में नई सरकार ने माओवादियों की कमर तोड़ दी… नक्सलवाद पर महाराष्ट्र के CM ने कही ये बात

Video: अब छत्तीसगढ़ में नई सरकार ने केंद्र के सहयोग से माओवादियों की कमर तोड़ दी है। जल्द ही हम पूरे क्षेत्र में सुरक्षा शून्यता को भर देंगे।

Google source verification

Video: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस कहते हैं कि कावंडे सीमा पर पहला गांव या छत्तीसगढ़ से प्रवेश करने पर सबसे पहले आने वाला गांव है। पास में अबूझमाड़ जंगल है और यहां तक ​​कि प्रशासन भी नहीं पहुंच पाता था। लेकिन हमारी पुलिस ने यहां एक चौकी खोली। इस चौकी की वजह से न केवल पुलिस का दबदबा बढ़ा, बल्कि हमने सुरक्षा की कमी को भी पूरा किया। हमने यहां 4जी टावर भी लगाया।

Video: दृष्टिकोण से अच्छा काम चल रहा: सीएम देवेंद्र फडणवीस

पुलिस ने सुरक्षा दी और हम इस चौकी के जरिए सरकारी योजनाएं पहुंचाते हैं। इसलिए, इससे लोगों में विश्वास पैदा हुआ है। नक्सलवाद को खत्म करने की समयसीमा पर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प लिया है कि हम मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद मुक्त कर देंगे। इसलिए, उस दृष्टिकोण से अच्छा काम चल रहा है।

यह भी पढ़ें: CG News: 2025 में खुलेंगे 40 नए कैंप, नक्सलियों की घेराबंदी का मास्टर प्लान तैयार

महाराष्ट्र ने इसे अंतिम चरण में पहुंचा दिया है। लेकिन समस्या यह थी कि छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर भर्ती हो रही थी और वहां से माओवादी यहां अपनी गतिविधियां चलाने के लिए आते थे। अब छत्तीसगढ़ में नई सरकार ने केंद्र के सहयोग से माओवादियों की कमर तोड़ दी है। जल्द ही हम पूरे क्षेत्र में सुरक्षा शून्यता को भर देंगे, पुलिस का दबदबा होगा और हम मार्च 2026 तक इस लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।

जंगलों में नक्सलवाद खत्म होगा: सीएम देवेंद्र फडणवीस

Video: वे यह भी कहते हैं कि हम जानते हैं कि जैसे ही जंगलों में नक्सलवाद खत्म होगा, शहरी माओवादी बड़े पैमाने पर सक्रिय हो जाएंगे। हमें इसका भी सामना करना होगा क्योंकि वे हमारी संस्थाओं को बदनाम करना चाहते हैं, लोगों का संस्थाओं पर से भरोसा खत्म करना चाहते हैं और देश में अराजकता फैलाना चाहते हैं। शहरी माओवादी यही करने की कोशिश करते हैं। इसके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।