CG News: राजधानी के रावाभाठा स्थित महामाया इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में काम के दौरान एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हेमंत विश्वकर्मा (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो वेल्डर के पद पर कार्यरत था। हेमंत विश्वकर्मा की मौत के बाद दूसरे श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन से 25 लाख रुपए मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी के गेट पर डेडबॉडी रखकर प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है कि काम के दौरान हेमंत अचानक बेसुध हो गया, जिससे बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें हादसे का दृश्य साफ तौर पर देखा जा सकता है।