21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral: ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरी महिला, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान, वीडियो हो रहा वायरल

Viral Video: चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने के चक्कर में लगातार हो रहे हादसों के बावजूद लोग अपनी जान को जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। दरअसल, एक ऐसा ही ताजा मामला रायपुर के रेलवे स्टेशन में देखने को मिला। जहां चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में एक महिला यात्री लड़खड़ा गई और प्लेटफार्म पर गिर गई।

2 min read
Google source verification
raipur_railway_news.jpg

Viral: ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरी महिला, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान, वीडियो हो रहा वायरल

रायपुर. Viral Video: चलती ट्रेन में चढ़ने और उतरने के चक्कर में लगातार हो रहे हादसों के बावजूद लोग अपनी जान को जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। दरअसल, एक ऐसा ही ताजा मामला रायपुर रेलवे स्टेशन (Raipur Railway Station) में देखने को मिला। जहां चलती ट्रेन (Moving Train) में चढ़ने के चक्कर में एक महिला यात्री लड़खड़ा गई और प्लेटफार्म पर गिर गई।

इसी बीच प्लेटफॉर्म से गुजर रहे एक रेलवे पुलिसकर्मी (RPF Constable) की उस महिला पर नजर पड़ी और उसने तुरंत महिला को हादसे का शिकार होने से बचा लिया। ट्रेन के नीचे आने से बचाते हुए पुलिस कर्मी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग अलर्ट पुलिस कर्मी की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।

दरअसल, ये घटना 15 फरवरी को रायपुर रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है। घटना उस वक्त्त की है जब हावड़ा से कुर्ला जा रही गाड़ी संख्या 12102 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस रात 9 बजकर 40 मिनट पर रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से कुर्ला की ओर रवाना हो रही थी।

यह भी पढ़ें : OMG! पथरी निकलवाने गए मरीज की फर्जी डॉक्टर ने न‍िकाली किडनी, 10 साल बाद हुआ खुलासा

इसी दौरान स्टेशन पर एक महिला यात्री चलती ट्रेन में भागते हुए चढ़ती नजर आई। महिला के दोनों ही हाथों में भारी सामान थे। इसी बीच महिला भागते-भागते गिर जाती है, जिसके बाद वो महिला चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंसने वाली होती है कि तभी आरक्षक आरएस मरावी आकर उसे बचा लेता है।

यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर यूज़र्स महिला की जान बचाने वाले आरक्षक आरएस मरावी की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अनोखी शादी: प्रेमी की पत्नी बनने युवती ने परिवार से की बगावत, चिट्ठी ने बदल दी किस्मत

इस घटना पर रायपुर आरपीएफ निरीक्षक एमके मुखर्जी ने बताया कि स्टेशन पर महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करते हुए गिर गई, जिसे ड्यूटी पर तैनात सतर्क आरक्षक आरएस मरावी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरक्षित बचा लिया गया। इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों से सावधानी बरतने की गुजारिश करते हुए कहा, आप से अनुरोध है कि चलती हुई गाड़ी में चढ़ने-उतरने का प्रयास ना करें यह जानलेवा हो सकता है।