छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना व नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं। दो चरणों 7 व 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य दलों से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों को 3 दिसंबर का इंतजार है। इस बीच ये राजनेता विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व पारिवारिक आयोजनों के साथ अन्य गतिविधियों में भी जुटे हुए हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व पीसीसी चीफ, कोंडागांव से कांग्रेस प्रत्याशी व भूपेश बघेल सरकार में आदिम जाति विकास मंत्री रहे मोहन मरकाम ने 26 नवंबर को अपने पैतृक ग्राम टेडमुंडा में धान मिंजाई कार्य में हाथ बँटाया।