
Waqf Bill: छत्तीसगढ़ के रायपुर में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में हिन्दुओं को निशाना बनाए जाने की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने निंदा की है। इसके लिए उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा, ममता बनर्जी, इतिहास आपको ऐसी निर्ममता के लिए कभी माफ नहीं करेगा।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए पोस्ट में कहा, पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून की आड़ में आततायियों की भीड़ की ओर से हिंदुओं की हत्या, लूटपाट, मंदिरों को ध्वस्त करने जैसे कृत्य की जितनी निंदा की जाए, वो कम है। पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से अल्पसंयक वोट बैंक की लिप्सा में दंगाइयों का तुष्टीकरण दु:खद है।
उन्होंने कहा, ममता सरकार बंगाल के आदिवासियों, पिछड़ों और दलितों की रक्षा करने में विफल तो रही ही हैं, संदेशखाली समेत हर मामले में आपने हमेशा जाने-अनजाने यह संदेश देने की कोशिश की है कि आपकी सरकार इन दंगों को प्रश्रय दे रही है।
कृपया अपनी संवैधानिक शपथ की चिंता कर लीजिए। आप केवल एक समुदाय की नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की मुखिया हैं। पश्चिम बंगाल के सभी निवासियों की सुरक्षा आपका प्राथमिक दायित्व है। राजनीतिक लाभ-हानि की दृष्टि से ऐसे मामले को देखना छोड़ दीजिए। जनता की रक्षा कीजिए।
Updated on:
18 Apr 2025 12:27 pm
Published on:
18 Apr 2025 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
