22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 24 घंटों के भीतर प्रदेश के इन इलाकों में हो सकती है बारिश

शहरों में कुछ जगहों पर एक सेमी तो कुछ जगहों पर बौछारें पड़ी।

2 min read
Google source verification
CG News

रायपुर . पिछले कुछ दिनों से राजधानी सहित प्रदेश का मौसम बिगड़ा हुआ है। शुक्रवार को सुबह छह बजे अचानक तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई, जो करीब 15 से 20 मिनट हुई। शहर में मौसम ने सुबह 0.8 मिमी बारिश दर्ज की है। वहीं बिलासपुर , पेंड्रारोड और दुर्ग में अच्छी बारिश हुई। बिलासपुर में सुबह 5 मिमी और पेंड्रारोड में 5.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि दुर्ग में शाम को तेजी बारिश हुई। यहां भी 5.6 मिमी बारिश मौसम विभाग ने दर्ज की है। दक्षिणी छग के बीजापुर उसूर में 5 सेमी और देवभोग में 4 सेमी बारिश हुई। बाकी प्रमुख शहरों में कुछ जगहों पर एक सेमी तो कुछ जगहों पर बौछारें पड़ी।

आज भी एेसा ही रहेगा मौसम
लालपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार को भी प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेगी। प्रदेश के दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की अतिसंभावना है। राजधानी में आकाश मुख्यत: साफ रहेगा। अपरान्ह या शाम को आंशिक मेघमय होने की संभावना है। अधिकतम तापमान ३८ डिग्री के आसपास रहेगा।

दक्षिण से आ रही नमी
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के बस्तर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है। अधिकतम तापमान में प्रदेश के सभी संभागों में अधिक गिरावट हुई है। बिलासपुर, रायपुर और अंबिकापुर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे। गुरुवार को बिलासपुर और उसूर में एक-एक सेमी बारिश दर्ज की गई।

इसलिए हो रही हल्की बारिश
ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के आसपास बना है। जिसकी ऊंचाई ०.९ किमी है। इस चक्रवाती घेरा के कारण प्रदेश के दक्षिणी भाग में नमी आ रही है। इस कारण से प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश कहीं-कहीं हो रही है। प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। राजधानी में आकाश मुख्यत: सामान्य रहेगा तथा अपरान्ह या शाम को आंशिक मेघमय होने की संभावना है। अधिकतम तापमान ३६ डिग्री के आसपास रहेगा।

कहां कितना रहा तापमान

रायपुर- ३७.६
माना- ३८.०

बिलासपुर- ३५.०
पेंड्रारोड- ३५.०

अंबिकापुर- ३४.८
जगदलपुर- ३५.०

दुर्ग- ३७.८
राजनांदगांव- ३७.०